नई दिल्ली/भोपाल (ANI)।मुख्यमंत्री मोहन यादव ने केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सीआर पाटिल से उनके कार्यालय में भेंट की. सीएम ने मध्यप्रदेश से संबंधित सिंचाई परियोजनाओं और जल संरक्षण कार्यक्रमों पर चर्चा की. मोहन यादव ने केंद्रीय मंत्री को केन-बेतवा परियोजना और पार्वती-कालीसिंध-चंबल परियोजना की वर्तमान स्थिति से भी अवगत कराया. इसके साथ ही परियोजनाओं के कार्यान्वयन से संबंधित विभिन्न विषयों पर विस्तार से चर्चा की.
एमपी में दो बड़ी नदी जोड़ो परियोजनाएं
इसके बाद मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा "मैंने जल शक्ति मंत्री सीआर पाटिल से मुलाकात की. हमारे पास दो बड़ी नदी जोड़ो परियोजनाएं हैं, जिनमें प्रधानमंत्री की विशेष रुचि है. सीआर पाटिल के माध्यम से हमने प्रधानमंत्री से अनुरोध किया कि केन-बेतवा नदी लिंक परियोजना से उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश, विशेष रूप से बुंदेलखंड क्षेत्र के 10-15 जिलों को लाभ होगा. ये ऐसे क्षेत्र हैं जहां बहुत अधिक पानी की आवश्यकता होती है. मैं संतुष्ट हूं कि हमारी सरकार गंभीरता से आगे बढ़ी है और इसके परिणाम जल्द ही सामने आएंगे."
ये खबरें भी पढ़ें... |