महू। भगवान परशुराम की जन्मस्थली जानापाव में अक्षय तृतीया और भगवान परशुराम की जयंती के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में सम्मिलित होने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, मंत्री कैलाश विजयवर्गीय व क्षेत्रीय विधायक उषा ठाकुर सहित कई जनप्रतिनिधि पहुंचे.
सीएम ने भगवान शिव का किया जलाभिषेक
भगवान परशुराम की जन्मस्थली जानापाव पहुंच कर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक किया. वहीं भगवान परशुराम की मूर्ति पर माल्यार्पण कर पूजन-अर्चन किया. इस दौरान कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए थे. इस दौरान मुख्यमंत्री मोहन यादव ने जानापाव का बड़े स्तर पर विकास करने की बात कही. साथ ही उन्होंने कहा कि इसे वैश्विक पटल पर एक अच्छी पहचान मिले इसके लिए सरकार द्वारा प्रयास किए जाएंगे.
मुख्यमंत्री सभा को किया संबोधित
डॉक्टर मोहन यादव ने भगवान भोलेनाथ का पूजन अर्चन कर सभा को संबोधित किया. सभा को संबोधित करते हुए लोगों से भगवान परशुराम के जीवन से प्रेरणा लेकर उनके आदर्श को अपनाने और उनके पद चिन्हों पर चलने की बात कही. भगवान परशुराम से जुड़ी बातों को याद करते हुए उन्होंने कहा कि उनसे जुड़ी कई जगह हैं. परंतु यह जगह मुख्य है. यहां उन्हें सुदर्शन चक्र प्राप्त हुआ था.