रांची:झारखंड में इन दिनों मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना की जोरशोर से चर्चा हो रही है. एक तरफ सरकार इस योजना का हवाला देकर खुद को आधी आबादी का हितैषी बता रही है, तो विपक्ष इसे चुनावी लाभ लेने वाला हथकंडा करार दे रहा है. इन सबके बीच 4 सितंबर को नामकुम के खोजाटोली स्थित ट्रेनिंग ग्राउंड में दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल स्तरीय कार्यक्रम होने जा रहा है. यहां पांच जिलों की लाभुकों के बीच सम्मान राशि का वितरण होगा. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन लाभुक महिलाओं से रूबरू होंगे.
तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए आला अधिकारी जोर शोर से जुटे हुए हैं. आज रांची के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा, आईपीआरडी के डायरेक्टर राजीव लोचन बक्शी, एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया. यहां तीन लाख वर्ग फीट में लाभुकों के बैठने की व्यवस्था की गयी है. उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने बताया कि कार्यक्रम दोपहर 1 बजे से 3 बजे तक निर्धारित है.
पांच जिले से आने वाले लाभुकों की सुविधा का विशेष ख्याल रखा गया है. अलग-अलग जिला के लिए इन्क्लोजर बनाए गए हैं, जहां संबंधित जिले के अधिकारीगण, सेविका-सहायिका एवं सखी मंडल की दीदियों के निर्देश में लाभुक अपना निर्धारित स्थान ग्रहण करेंगे. हर इन्क्लोजर में लाभुकों के लिए पीने के पानी और भोजन की व्यवस्था होगी.