नई दिल्ली: दिल्ली में 25 मई को लोकसभा चुनाव होना है. आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के जेल से बाहर आने के बाद कार्यकर्ताओं में जोश और उत्साह बढ़ गया है. सीएम केजरीवाल ने शनिवार को पार्टी मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कार्यकर्ताओं को चुनाव में पूरी ताकत के साथ जुट जाने का मैसेज दिया. इसके बाद अब केजरीवाल ने चुनावी रणनीति को धार देने के लिए रविवार को अपने सरकारी आवास पर विधायकों की अहम बैठक बुलाई है. इसमें चुनाव में आगे की रणनीति पर खास चर्चा होगी.
आबकारी नीति में कथित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में 51 दिन से तिहाड़ जेल में बंद मुख्यमंत्री केजरीवाल को शुक्रवार (10 मई) को सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर अंतरिम जमानत दे दी गई. केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट की तरफ से 1 जून तक के लिए सशर्त अंतरिम जमानत दी गई है. शुक्रवार को आवास में एंट्री करने से पहले उन्होंने बड़ी संख्या में आए कार्यकर्ताओं को संक्षिप्त भाषण देकर उत्साहित किया था. वहीं, आज आम आदमी पार्टी मुख्यालय में भी करीब 25 मिनट का लंबा भाषण दिया. इसके बाद अब वह पार्टी के आला नेताओं और विधायकों के साथ मीटिंग करेंगे.
पार्टी सूत्र बताते हैं कि मुख्यमंत्री अपने विधायकों के साथ मीटिंग करके उनके क्षेत्र की स्थिति के बारे में बारीकी से जानकारी लेंगे. जिसके बाद आगे की रणनीति को तैयार किया जा सकेगा. इंडिया गठबंधन के तहत आम आदमी पार्टी 4 सीट और कांग्रेस पार्टी 3 सीट पर चुनाव लड़ रही है. ऐसे में कांग्रेस पार्टी के साथ मिलकर किस तरह से सातों सीटों पर चुनाव अभियान को तेज किया जाए, इस पर चर्चा होगी.