नई दिल्ली: दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना और उनकी पत्नी संगीता सक्सेना ने गणतंत्र दिवस से पहले बुधवार शाम अपने आवास राजनिवास पर पारंपरिक 'एट होम' की मेजबानी की. इसमें कई सांस्कतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया था. दिल्ली पुलिस के बैंड ने गीत प्रस्तुत किए. प्रोग्राम में विभिन्न वर्गों के अतिथि शामिल हुए. वहीं, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केरजरीवाल इस कार्यक्रम में नहीं पहुंचे.
कार्यक्रम में स्वतंत्रता सेनानी, दिल्ली के पद्म पुरस्कार विजेता, सरकारी और निजी स्कूलों और कॉलेजों के छात्र, दिल्ली पुलिस और दिल्ली अग्निशमन सेवा के शहीदों के परिवार, खिलाड़ी, पैरालिंपियन, स्वच्छाग्रही, दिव्यांगजन, प्रतिष्ठित डॉक्टर, कलाकार और विभिन्न धर्मों और संप्रदायों के धार्मिक गुरु शामिल रहे। सभी ने उपराज्यपाल वी के सक्सेना के साथ तस्वीरें भी ली.
वहीं, दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी, सौरभ भारद्वाज, कैलाश गहलोत और इमरान हुसैन भी आए. मगर, सबकी नजरें दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की ओर रहीं. वो अंत तक फंक्शन में नहीं पहुंचे. कार्यक्रम में चर्चा रही कि सीएम केजरीवाल की तबियत ठीक नहीं है, लिहाजा वो नहीं आए. 'एट होम' में मेयर शैली ओबेरॉय, डिप्टी मेयर आले मोहम्मद इकबाल, दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी, विधायक विजेंद्र गुप्ता, ओम प्रकाश शर्मा, अनिल वाजपई और सांसद मनोज तिवारी भी मौजूद रहे.
जानकारी के मुताबिक, 'एट होम' में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान, थल सेना प्रमुख, जनरल मनोज पांडे, भारत में विदेशी मिशनों के प्रतिनिधि, राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि, कुलपति, शिक्षाविद, डॉक्टर, वकील, सिविल सोसायटी, मीडिया और भारत सरकार, दिल्ली सरकार, दिल्ली पुलिस, सशस्त्र बल, डीडीए, एमसीडी और एनडीएमसी के अधिकारियों ने भी हिस्सा लिया.