पलामूःराज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 21 अगस्त को पलामू दौरे पर आएंगे. सीएम हेमंत सोरेन पलामू में मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना की जानकारी अधिकारियों से लेंगे. साथ ही पलामू दौरे के दौरान सीएम लाभुकों के लिए राशि भी जारी करेंगे और लाभुकों से भी बातचीत करेंगे. बता दें कि जेल से निकलने के बाद हेमंत सोरेन का यह पहला पलामू दौरा होगा. 2022-23 में सीएम हेमंत सोरेन चार बार पलामू का दौरा कर चुके हैं.
सीएम के दौरे को लेकर प्रशासन ने शुरू की तैयारी
वहीं सीएम हेमंत सोरेन के दौरे को लेकर जिला प्रशासन की ओर से तैयारी शुरू कर दी है. पलामू पुलिस स्टेडियम में सीएम हेमंत सोरेन का कार्यक्रम निर्धारित है. वहीं सीएम के दौरे को लेकर पलामू डीसी शशिरंजन ने गुरुवार को जिले पदाधिकारियों संग बैठक की.इस दौरान डीसी ने पदाधिकारियों को कई बिंदुओं पर दिशा निर्देश दिए हैं. सीएम के दौरे को लेकर शहर की साफ-सफाई के साथ-साथ विधि-व्यवस्था को लेकर भी निर्देश जारी किए गए हैं. झारखंड लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी को सीएम के कार्यक्रम में शामिल होने वाली महिलाओं के लिए भोजन का प्रबंध करने का निर्देश दिया गया है.
पलामू के अलावा गढ़वा और लातेहार भी जाएंगे सीएम