झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Jharkhand Election 2024: रांची में सीएम हेमंत तो जमशेदपुर में कल्पना सोरेन का रोड शो, संविधान और लोकतंत्र बचाने के लिए मांगे वोट - JHARKHAND ASSEMBLY ELECTION

सीएम हेमंत सोरेन और उनकी पत्नी कल्पना सोरेन ने रांची और जमशेदपुर में रोड शो किया.

CM Hemant Soren road show
सीएम हेमंत सोरेन और कल्पना सोरेन (Etv Bharat)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 4, 2024, 7:02 AM IST

Updated : Nov 4, 2024, 7:25 AM IST

रांची: झारखंड में राजनीतिक दलों ने चुनाव प्रचार तेज कर दिया है. झारखंड मुक्ति मोर्चा की स्टार प्रचारक और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की विधायक पत्नी कल्पना सोरेन ने जहां जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा सीट से इंडिया ब्लॉक के कांग्रेस प्रत्याशी डॉ अजय कुमार के लिए रोड शो किया, वहीं मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रांची में रोड शो किया.

दरअसल, रांची में भी कल्पना सोरेन का ही रोड शो होना था. लेकिन जमशेदपुर में व्यस्त होने के कारण वह समय पर रांची नहीं पहुंच सकीं. जिसके बाद रांची में रोड शो की कमान खुद सीएम हेमंत सोरेन को संभालनी पड़ी.

सीएम हेमंत सोरेन और कल्पना सोरेन का रोड शो (Etv Bharat)

रांची में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कर्बला चौक, चुटिया होते हुए महात्मा गांधी पथ मेन रोड में रोड शो किया. समर्थकों की भारी भीड़ के बीच मुख्यमंत्री ने झामुमो प्रत्याशी महुआ माजी के लिए वोट मांगा और कहा कि आज संविधान को कमजोर करने की कोशिश की जा रही है, लेकिन हमें काम करना है, ताकि संविधान कमजोर न हो और लोकतंत्र झुकने न पाए.

हेमंत सोरेन ने कहा कि 13 नवंबर को वोटिंग के दिन आपको यह याद रखना है कि आप शांति, भाईचारा, विकास के लिए काम करने वालों का साथ देंगे या समाज को बांटने और नफरत फैलाने वालों का. उन्होंने कहा कि पांच साल तक इन लोगों ने साजिश रचकर झारखंड का माहौल खराब करने की कोशिश की, जिसे आपके सहयोग से सफल नहीं होने दिया गया, अब कुछ दिनों की बात है, आपको सजग और सतर्क रहकर झारखंड को संभालना है, फिर झारखंड को आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता.

वहीं झामुमो की स्टार प्रचारक कल्पना सोरेन ने जमशेदपुर पूर्वी से इंडिया ब्लॉक के प्रत्याशी डॉ अजय कुमार के लिए वोट मांगे. इस दौरान उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हेमंत दादा को फिर से मुख्यमंत्री बनाने के लिए डॉ अजय को भारी मतों से जिताएं. कल्पना सोरेन ने कहा कि आपके दादा हेमंत सोरेन आप सबका ख्याल रखते हैं. महिला सशक्तीकरण के लिए मंईयां सम्मान योजना की राशि दिसंबर से 1000 से बढ़ाकर 2500 प्रति माह की जाएगी.

यह भी पढ़ें:

Jharkhand Election 2024: गुमला में सीएम सोरेन की जनसभा, केंद्र सरकार पर साधा निशाना

Jharkhand Election 2024: गढ़वा में गरजे सीएम हेमंत, कहा- पांच साल तक आदिवासी के बेटे को सत्ता से बेदखल करने का इनका सपना हुआ चूर

Jharkhand Election 2024: बांग्लादेशी घुसपैठ के मुद्दे पर भड़के अमित शाह, केंद्र की जिम्मेदारी पर सीएम हेमंत को दिया ये जवाब

Last Updated : Nov 4, 2024, 7:25 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details