रांची: झारखंड में राजनीतिक दलों ने चुनाव प्रचार तेज कर दिया है. झारखंड मुक्ति मोर्चा की स्टार प्रचारक और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की विधायक पत्नी कल्पना सोरेन ने जहां जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा सीट से इंडिया ब्लॉक के कांग्रेस प्रत्याशी डॉ अजय कुमार के लिए रोड शो किया, वहीं मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रांची में रोड शो किया.
दरअसल, रांची में भी कल्पना सोरेन का ही रोड शो होना था. लेकिन जमशेदपुर में व्यस्त होने के कारण वह समय पर रांची नहीं पहुंच सकीं. जिसके बाद रांची में रोड शो की कमान खुद सीएम हेमंत सोरेन को संभालनी पड़ी.
रांची में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कर्बला चौक, चुटिया होते हुए महात्मा गांधी पथ मेन रोड में रोड शो किया. समर्थकों की भारी भीड़ के बीच मुख्यमंत्री ने झामुमो प्रत्याशी महुआ माजी के लिए वोट मांगा और कहा कि आज संविधान को कमजोर करने की कोशिश की जा रही है, लेकिन हमें काम करना है, ताकि संविधान कमजोर न हो और लोकतंत्र झुकने न पाए.
हेमंत सोरेन ने कहा कि 13 नवंबर को वोटिंग के दिन आपको यह याद रखना है कि आप शांति, भाईचारा, विकास के लिए काम करने वालों का साथ देंगे या समाज को बांटने और नफरत फैलाने वालों का. उन्होंने कहा कि पांच साल तक इन लोगों ने साजिश रचकर झारखंड का माहौल खराब करने की कोशिश की, जिसे आपके सहयोग से सफल नहीं होने दिया गया, अब कुछ दिनों की बात है, आपको सजग और सतर्क रहकर झारखंड को संभालना है, फिर झारखंड को आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता.