झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

निर्माणाधीन विधायक आवास परिसर का मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने किया निरीक्षण, अधिकारियों को दिए कई निर्देश - MLA HOUSING COMPLEX

रांची में झारखंड के विधायकों के लिए बन रहे आवास का निरीक्षण सीएम हेमंत सोरेन ने किया. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को कई निर्देश दिए.

MLA housing complex
निर्देश देते सीएम हेमंत सोरेन (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 22, 2025, 9:04 PM IST

रांची: राजधानी रांची के जगन्नाथपुर विधानसभा के पास बन रहे विधायकों के आवास का जायजा लेने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बुधवार को अचानक पहुंचे. इस दौरान निर्माण कार्य का निरीक्षण करते हुए मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को कई आवश्यक निर्देश दिए.

निर्माणाधीन विधायक आवास का निरीक्षण करते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आवास के अलावा यहां बन रहे हेल्थ सेंटर, शॉपिंग कंपलेक्स बिजली प्लेग्राउंड चिल्ड्रन पार्क ड्रेनेज सिस्टम सहित अन्य निर्माण कार्यों का वास्तविक स्थिति को देखा. निर्माण कार्य में तेजी लाने का निर्देश देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि इसे जल्द से जल्द पूरा किया जाए ताकि विधायकगण को आवास मुहैया कराया जा सके. इस मौके पर निर्माण कार्य कर रही कंपनी के अधिकारियों के द्वारा मुख्यमंत्री को आगामी जून महीने तक निर्माण कार्य पूरा कर लेने का आश्वासन दिया गया.

निर्माण स्थल का जायजा लेते सीएम हेमंत सोरेन (ईटीवी भारत)



अत्याधुनिक सुविधा से लैस होगा विधायक आवासीय परिसर

जगन्नाथपुर में बन रहे विधायक आवासीय परिसर अत्याधुनिक सुविधा से लैस होगा. निर्माणाधीन इस परिसर में 70 डुपलेक्स बन रहे हैं जिसकी आधारशिला 20 नवंबर 2022 को रखी गई थी. 43.5 एकड़ भूमि पर 216 करोड़ की लागत से बन रहे विधायक आवासीय परिसर में डुपलेक्स के अलावा एक प्रेक्षागृह, एक इनडोर स्टेडियम, चिल्ड्रेन पार्क आदि की सुविधा रहेगी. निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने विधायक आवासीय परिसर में वृक्षारोपण कराने का निर्देश देते हुए कहा कि अभी विधायकों के लिए आवासीय व्यवस्था व्यवस्थित नहीं है. जिस वजह से राजधानी के अलग-अलग जगह में ये रह रहे हैं. यहां एक साथ आवासीय सुविधा होने से काफी सहूलियत मिलेगी. एक ही कैंपस में रहने के लिए हमारे विधायकों को बेहतर और व्यवस्थित और सभी सुविधाओं से युक्त आवास मिलेगा.

विधायक आवासीय परिसर के निर्माण होने से सभी विधायकों को एक ही कैंपस में रहने के लिए एक बेहतर, व्यवस्थित और सुविधाओं से युक्त आवास मिलेगा. मुख्यमंत्री के विधायक आवासीय परिसर के निरीक्षण के दौरान अपर मुख्य सचिव अविनाश कुमार और भवन निर्माण विभाग के सचिव अरवा राजकमल तथा अन्य अधिकारी मौजूद थे.

ये भी पढ़ें:

वेतन-भत्ता वृद्धि के बाद आलीशान बंगले में रहेंगे माननीय विधायक, जानिए चंपाई सरकार की क्या है तैयारी

सरकारी बंगले में रहेंगे झारखंड के माननीय, निर्माण कार्य शुरू, 216 करोड़ होंगे खर्च

ABOUT THE AUTHOR

...view details