रांची/जमशेदपुरः शहर के मानगो-डिमना रोड स्थित एमजीएम मेडिकल कॉलेज अस्पताल के नवनिर्मित भवन और ओपीडी का उद्घाटन झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शनिवार को किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि कोल्हान के लोगों के लिए यह अस्पताल मील का पत्थर साबित होगा.
सीएम ने नवनिर्मित अस्पताल का लिया जायजा
इस दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने नवनिर्मित अस्पताल का जायजा लिया और व्यवस्था की सराहना की. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार जनता को हर सुविधा देने के लिए संकल्पित है. उन्होंने कहा कि वर्तमान में अस्पताल में ओपीडी का संचालन होगा और जल्द ही अस्पताल पूरी तरह क्रियाशील हो जाएगा.
पुस्तकालय और कॉन्वेंशन सेंटर का भी उद्घाटन
कोल्हान के स्वास्थ्य व्यवस्था की धड़कन कहे जाने वाले एमजीएम अस्पताल को नया भवन मिल गया है. यहां 751 बेड की सुविधा है. इसके निर्माण में 376 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं. अस्पताल के नए भवन और ओपीडी सेवा के उद्घाटन के साथ सीएम ने रिमोट का बटन दबाकर साकची डीएमएम पुस्तकालय सह बहुउद्देशीय भवन और कदमा में बहुउद्देशीय कॉन्वेंशन सेंटर का भी उद्घाटन किया.
केंद्र सरकार पर हेमंत ने साधा निशाना
इस दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का पूरा संबोधन उनके सामने आई मुसीबतों, साजिशों और भविष्य की योजनाओं पर केंद्रित रहा. सीएम ने कहा कि भारत सरकार पर झारखंड का 1.36 लाख करोड़ रुपये बकाया है. एकमुश्त पैसे मिल जाएं तो हर महिला के खाते में तीन-तीन लाख रुपये जा सकते हैं, लेकिन ये पैसा नहीं देते. हमारा जूता और हमारा सिर वाला हाल है. उन्होंने कहा कि भाजपा पैसे की बदौलत राज करना चाहती है. दो साल कोरोना खा गया. उसके बाद चोर-पुलिस खेलते रहे. पांच माह तक जेल में भेज दिया.
ओडिशा में क्या देती है भाजपा सरकार-हेमंत
उन्होंने कहा कि महिलाओं को सम्मान राशि दे रहे तो इन्हें तकलीफ हो रही है. योजना को बंद करने के लिए कोर्ट में याचिका डाल दी है. नियोजन नीति बनाने हैं तो असंवैधानिक घोषित करा देते हैं. उन्होंने कहा कि महिलाओं को हजार रुपये पूजा से पहले तीसरी किस्त चली जाएगी. उन्होंने आगे कहा कि अब ये लोग फर्जी फॉर्म भरवा रहे हैं . कह रहे हैं कि उनकी सरकार बनेगी तो 2100 रुपये देंगे. सीएम ने कहा कि ओडिशा को देख लो, किसको पैसे मिल रहे हैं.
कहां गया काला धन-हेमंत
सीएम ने कहा कि 2014 के लोकसभा चुनाव के वक्त भाजपा ने कहा था कि विदेशों से काला धन वापस लाएंगे. सबका खाता खुलवाया गया, लेकिन क्या किसी के खाते में 15 लाख पहुंचे. झारखंड देश का पहला राज्य है जहां 50 साल पूरा होते ही हर बुजुर्ग को पेंशन दी जा रही है. विधवा महिलाओं को पेंशन मिल रही है. किसानों का दो लाख तक का ऋण माफ किया गया है. 200 यूनिट तक बिजली माफ है.
छत्तीसगढ़ में खदेड़े जा रहे हैं आदिवासी-हेमंत
सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि छत्तीसगढ़ में माइंस के लिए गोली के बल पर आदिवासियों को जंगल से खदेड़ा जा रहा है. वहां जंगल काटा जा रहा है. हमारे विपक्ष के व्यापारी मित्रों ने अपने व्यापारियों को खदान दे दिया है. वही नजर झारखंड पर है. गिद्ध की तरह ये लोग हेलीकॉप्टर से घूम रहे हैं. रंग-बिरंगे कागज लेकर झूठे आश्वासन देते फिर रहे हैं. राज्य अलग होने के बाद सबसे लंबे समय तक डबल इंजन की सरकार थी. क्यों महिलाओं, बुजुर्गों को पेंशन नहीं मिली. किसानों का कर्ज माफ क्यों नहीं हुआ. ये लोग व्यापारी मित्रों के लिए करोड़ों माफ कर देते हैं.