झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सीएम हेमंत सोरेन सरायकेला-खरसावां के कार्यकर्ताओं संग बनाई विधानसभा चुनाव की रणनीति, कहा- कार्यकर्ता ही संगठन की असली ताकत - Hemant Soren - HEMANT SOREN

JMM strategy for Kolhan.झारखंड मुक्ति मोर्चा और हेमंत सोरेन कोल्हान में संगठन को धारदार बनाने में जुटे हैं. इसके तहत सीएम ने रांची में सरायकेला-खरसावां के झामुमो नेताओं और कार्यकर्ताओं संग बैठक की. चर्चा है कि चंपाई सोरेन के पार्टी छोड़ने के बाद सीएम डैमेज कंट्रोल में जुटे हैं.

JMM Meeting In Ranchi
सरायकेला-खरसावां के जेएमएम कार्यकर्ताओं संग बैठक करते सीएम हेमंत सोरेन. (फोटो-ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 7, 2024, 10:48 PM IST

रांची: राजधानी रांची के कांके रोड स्थित मुख्यमंत्री आवास में शनिवार को सीएम हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में सरायकेला-खरसावां जिला की विस्तारित बैठक की गई. जिसमें सरायकेला-खरसावां जिला झामुमो के सभी केंद्रीय पदाधिकारी और सदस्य, जिला समिति के सभी पदाधिकारी, नगर समिति के सभी पदाधिकारी, प्रखंड समिति के अध्यक्ष और सचिव, वर्ग संगठनों के अध्यक्ष और सचिव एवं पार्टी के वरिष्ठ नेता शामिल हुए.

विधासभा चुनाव की तैयारी पर चर्चा

बैठक में मुख्य रूप से सांगठनिक विषयों पर चर्चा के साथ विधानसभा चुनाव की भी रणनीति बनायी गई है. हेमंत सोरेन ने कार्यकर्ताओं से कहा कि कार्यकर्ता ही संगठन की असली पूंजी हैं और कार्यकर्ता ही नेता बनाते हैं.

कोल्हान फतह की हेमंत ने बना ली रणनीति

पार्टी के विश्वसनीय सूत्र बताते हैं कि पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन कोल्हान में नए सिरे से पार्टी को धारदार बनाने में जुट गए हैं. साथ ही राजनीतिक रूप से चंपाई सोरेन को सबक सिखाने की भी रणनीति बना चुके हैं. यही वजह है कि उन्होंने शनिवार को सरायकेला-खरसावां जिला के झामुमो नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की.

कौन-कौन हुए बैठक में शामिल

सरायकेला खरसावां जिले के झामुमो पदाधिकारियों की विशेष बैठक में मुख्य रूप से पार्टी की केंद्रीय उपाध्यक्ष और विधायक सविता महतो, केंद्रीय महासचिव विनोद कुमार पांडेय, केंद्रीय सचिव गणेश चौधरी, सरायकेला-खरसावां जिलाध्यक्ष डॉ. शुभेंदु महतो, जिला सचिव बुद्धेश्वर मरांडी, विराम मांझी, रुद्र प्रताप महतो, भोमरा मांझी, कमलेश्वर महतो, दशमत मरांडी, वीरेंद्र प्रधान, अमृत महतो, गोरा बर्मन, शोकेन हेंब्रम, उदय मंडी, सुबल महतो, गणेश गागराई, विसु हेंब्रम, देवलाल महतो, बासुदेव महतो, शैलेन्द्र महतो सहित सैकड़ों नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए.

ये भी पढ़ें-

कोल्हान में चंपाई के विकल्प की तलाश में झामुमो, शिबू-हेमंत के चेहरे पर पार्टी को भरोसा, सेकंड लाइन में हैं ये नाम - Champai Soren

कोल्हान टाइगर चंपाई सोरेन के मांद में घुसकर दहाड़ेंगे सीएम हेमंत सोरेन, कार्यक्रम को सफल बनाने में झामुमो ने झोंकी ताकत - CM Hemant Soren

चंपाई सोरेन के गढ़ पहुंचे हेमंत सोरेन, कहा- किसी भी तरह की नाराजगी की नहीं है जानकारी - CM Hemant Soren

ABOUT THE AUTHOR

...view details