रांची: राजधानी रांची के कांके रोड स्थित मुख्यमंत्री आवास में शनिवार को सीएम हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में सरायकेला-खरसावां जिला की विस्तारित बैठक की गई. जिसमें सरायकेला-खरसावां जिला झामुमो के सभी केंद्रीय पदाधिकारी और सदस्य, जिला समिति के सभी पदाधिकारी, नगर समिति के सभी पदाधिकारी, प्रखंड समिति के अध्यक्ष और सचिव, वर्ग संगठनों के अध्यक्ष और सचिव एवं पार्टी के वरिष्ठ नेता शामिल हुए.
विधासभा चुनाव की तैयारी पर चर्चा
बैठक में मुख्य रूप से सांगठनिक विषयों पर चर्चा के साथ विधानसभा चुनाव की भी रणनीति बनायी गई है. हेमंत सोरेन ने कार्यकर्ताओं से कहा कि कार्यकर्ता ही संगठन की असली पूंजी हैं और कार्यकर्ता ही नेता बनाते हैं.
कोल्हान फतह की हेमंत ने बना ली रणनीति
पार्टी के विश्वसनीय सूत्र बताते हैं कि पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन कोल्हान में नए सिरे से पार्टी को धारदार बनाने में जुट गए हैं. साथ ही राजनीतिक रूप से चंपाई सोरेन को सबक सिखाने की भी रणनीति बना चुके हैं. यही वजह है कि उन्होंने शनिवार को सरायकेला-खरसावां जिला के झामुमो नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की.