रामगढ़/बोकारोः सीएम हेमंत सोरेन ने दूसरे चरण के चुनाव प्रचार के लिए मोर्चा संभाल लिया है. मंगलवार को उन्होंने ताबड़तोड़ कई सभाएं की. साथ ही इंडिया गठबंधन के प्रत्याशियों के लिए चुनाव प्रचार किया.
रामगढ़ विधानसभा की इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी के पक्ष में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दुलमी बाजार मैदान में जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने जमकर केंद्र सरकार और भाजपा पर निशाना साधा. साथ ही गठबंधन की कांग्रेस उम्मीदवार ममता देवी को वोट देने की अपील वहां मौजूद लोगों से की.
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन हेलीकॉप्टर से दुलमी बाजार टांड़ पहुंचे और वहां जनसभा को संबोधित किया इस दौरान उन्होंने राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में लोगों को बताया. साथ ही साथ कहा कि यूपी और असम के मुख्यमंत्री के साथ-साथ ओडिशा और छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री झारखंड में मंडरा रहे हैं. झारखंड में ये सभी गिद्ध की तरह मंडरा रहे हैं जबकि महाराष्ट्र में भी चुनाव है लेकिन सबकी नजर झारखंड पर बनी हुई है.
भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि सिर्फ और सिर्फ उन्हें सत्ता चाहिए, यहां खनिज की संपदा यहां के लोगों को विस्थापित करना, यहां के जल जंगल जमीन को उजाड़ने का षड्यंत्र चल रहा है. बिहार में और उत्तर प्रदेश में उनकी सरकार है असम में उनकी सरकार है पूछिए उनसे कि वहां गैस सिलेंडर कितना में मिलता है.
हेमंत सोरेन ने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री यहां आकर बोलते हैं बंटोगे तो कटोगे लेकिन झारखंड के लोग न कभी बंटा है न कभी टूटा है. लेकिन इस चुनाव में वोट के माध्यम से दम भर कूटेगा. हिन्दू मुस्लिम सिख इसाई का जहर डालने का काम करते हैं हम में फूट डालने का काम करते हैं. यह व्यापारियों की जमात देने वाली नहीं लेने वाला लोग है, ध्यान रखिएगा.