झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Jharkhand Election 2024: सीएम हेमंत सोरेन कटाक्ष, कहा- झारखंड के लोग इस चुनाव में वोट के माध्यम से दम भर कुटेगा

झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर सीएम हेमंत सोरेन ने रामगढ़ और बोकारो में चुनाव प्रचार किया.

CM Hemant Soren election campaign in Ramgarh and Bokaro for Jharkhand assembly elections 2024
सीएम हेमंत सोरेन की चुनावी सभा (Etv Bharat)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 12, 2024, 10:48 PM IST

रामगढ़/बोकारोः सीएम हेमंत सोरेन ने दूसरे चरण के चुनाव प्रचार के लिए मोर्चा संभाल लिया है. मंगलवार को उन्होंने ताबड़तोड़ कई सभाएं की. साथ ही इंडिया गठबंधन के प्रत्याशियों के लिए चुनाव प्रचार किया.

रामगढ़ विधानसभा की इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी के पक्ष में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दुलमी बाजार मैदान में जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने जमकर केंद्र सरकार और भाजपा पर निशाना साधा. साथ ही गठबंधन की कांग्रेस उम्मीदवार ममता देवी को वोट देने की अपील वहां मौजूद लोगों से की.

रामगढ़ में सीएम हेमंत सोरेन की सभा (ETV Bharat)

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन हेलीकॉप्टर से दुलमी बाजार टांड़ पहुंचे और वहां जनसभा को संबोधित किया इस दौरान उन्होंने राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में लोगों को बताया. साथ ही साथ कहा कि यूपी और असम के मुख्यमंत्री के साथ-साथ ओडिशा और छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री झारखंड में मंडरा रहे हैं. झारखंड में ये सभी गिद्ध की तरह मंडरा रहे हैं जबकि महाराष्ट्र में भी चुनाव है लेकिन सबकी नजर झारखंड पर बनी हुई है.

भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि सिर्फ और सिर्फ उन्हें सत्ता चाहिए, यहां खनिज की संपदा यहां के लोगों को विस्थापित करना, यहां के जल जंगल जमीन को उजाड़ने का षड्यंत्र चल रहा है. बिहार में और उत्तर प्रदेश में उनकी सरकार है असम में उनकी सरकार है पूछिए उनसे कि वहां गैस सिलेंडर कितना में मिलता है.

हेमंत सोरेन ने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री यहां आकर बोलते हैं बंटोगे तो कटोगे लेकिन झारखंड के लोग न कभी बंटा है न कभी टूटा है. लेकिन इस चुनाव में वोट के माध्यम से दम भर कूटेगा. हिन्दू मुस्लिम सिख इसाई का जहर डालने का काम करते हैं हम में फूट डालने का काम करते हैं. यह व्यापारियों की जमात देने वाली नहीं लेने वाला लोग है, ध्यान रखिएगा.

बेरमो में सीएम की सभा

राज्य में अगली सरकार बनने के बाद बिजली को लेकर दर्ज अभी मामलों को पूरी तरह से खत्म कर दिया जाएगा. कर्जा लेकर बिजली बिल देने वाले ग्रामीणों का पूरा बिल माफ कर दिया गया है. अब सभी को 24 घंटे मुफ्त में बिजली मिलेगी. ये बातें राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बेरमो विधानसभा के चांपी के अंबा टोला में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कही.

बेरमो में सीएम हेमंत सोरेन की सभा (ETV Bharat)

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बेरमो के कांग्रेस उम्मीदवार कुमार जयमंगल सिंह के पक्ष में पेटरवार प्रखंड के अंबा टोला में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करने यहां आए. उन्होंने महिलाओं से पूछा कि क्या सभी के खाते में दिसंबर महीने का मंईयां सम्मान सम्मान योजना का चौथा किस्त आ चुका है तो सभी ने हाथ उठाकर पैसा आने की बात कही. उन्होंने कहा कि जैसे ही हमारे सरकार बनेगी अगले 5 वर्षों तक महिलाओं के खाते में एक-एक लाख रुपए सहायता राशि देने का काम किया जाएगा. उन्होंने कहा कि दिसंबर महीने में मंईयां सम्मान योजना की राशि को बढ़ाकर ₹2500 कर दिया गया है सरकार बनते ही सभी के खाते में खटा खट यह राशि आने लगेगी.

इसे भी पढ़ें- Jharkhand Election 2024: भाजपा ने आदिवासियों, दलितों, पिछड़ों तथा अल्पसंख्यकों को लूटा है- हेमंत सोरेन

इसे भी पढ़ें- सीएम हेमंत सोरेन ने अंबा प्रसाद के लिए किया प्रचार, कहा- झूठ की थाली लेकर घूम रहे विपक्षी

इसे भी पढ़ें- सीएम हेमंत सोरेन ने किया मीडिया संवाद, कहा- ना बंटेंगे ना टूटेंगे मगर चुनाव के माध्यम से कूटे जरूर जाएंगे

ABOUT THE AUTHOR

...view details