झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

2500 युवाओं के बीच सीएम ने बांटा नियुक्ति पत्र, युवाओं ने कहा- आज भी पलायन एक बड़ी समस्या - नियुक्ति पत्र वितरण

CM Hemant Soren distributed appointment letters. सोमवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने 2500 युवाओं को नियुक्त पत्र सौंपा. इस दौरान सीएम ने कहा कि जल्द गुरुजी क्रेडिट कार्ड की शुरूआत होगी, जिससे स्थानीय बच्चे डॉक्टर-इंजीनियर बन सकेंगे.

CM Hemant Soren distributed appointment letters
CM Hemant Soren distributed appointment letters

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 22, 2024, 8:27 PM IST

रांची: टाना भगत इनडोर स्टेडियम खेल गांव में रोजगार मेला का आयोजन किया गया. जिसमें 2500 कौशल प्राप्त युवाओं को ऑफर लेटर वितरण किया गया. नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कार्यक्रम में पहुंचे लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि अब झारखंड राज्य के मूल निवासी और यहां के स्थानीय अपने ही क्षेत्र में नौकरी करेंगे.

उन्होंने कहा कि राज्य में रोजगार के सृजन के लिए निजी कंपनियों को आमंत्रित किया जा रहा है. आने वाले समय में पलायन को रोकने के लिए और निजी कंपनियों से निवेश करवाने का प्रयास किया जा रहा है.

वहीं, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि अब झारखंड के गरीब छात्र उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए विदेश जा रहे हैं. जिसका खर्च राज्य सरकार कर रही है. ऐसी व्यवस्था देश में पहली बार झारखंड में किया गया है.

समारोह में पहुंचे लोगों को संबोधित करते हुए सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि आने वाले समय में जल्द ही छात्रों के लिए गुरुजी क्रेडिट कार्ड की शुरुआत की जाएगी, जो कहीं ना कहीं इंजीनियर और डॉक्टर बनने वाले छात्रों के सपनों को पूरा करेगी.

वहीं, नियुक्ति पत्र लेने पहुंचे सऊदी अरब में नौकरी छोड़ झारखंड आए मोहमद गुलजार ने बताया कि जब अपने राज्य में नौकरी नहीं मिलता है तभी युवाओं को बाहर जाना पड़ता है. यदि राज्य सरकार की पहल से नौकरियां मिले तो निश्चित रूप से झारखंड का कोई भी युवा पलायन का शिकार नहीं होगा.

वहीं, पश्चिमी सिंहभूम से नियुक्ति पत्र लेने पहुंचे एक युवक ने कहा कि जब कोई युवा अपना घर और समाज छोड़कर पैसे कमाने बाहर जाता है तो उसे कई दिक्कतें होती हैं. उन्होंने अपनी आपबीती बताते हुए कहा कि वो खुद उत्तराखंड टनल हादसे के शिकार हैं. उनके जैसे कई युवा प्रतिदिन नौकरी करने के दौरान कई खतरनाक मंजर से गुजरते हैं. उनके साथ दुख बांटने वाला कोई नहीं होता. यदि युवाओं को अपने राज्यों में नौकरी मिल जाए तो निश्चित ही राज्य से पलायन जैसी समस्या का निदान हो पाएगा.

वहीं, राम मंदिर में हुए प्राण प्रतिष्ठा पूजन पर सीएम हेमंत सोरेन ने कुछ भी नहीं कहा. हालांकि पत्रकारों ने सीएम हेमंत सोरेन से राम मंदिर मामले पर सवाल जरूर पूछा, लेकिन सीएम जवाब में सिर्फ इतना कह कर चले गए कि जब पूरे देश के लोग बोल ही रहे है तो उन्हें क्या बोलने की आवश्यकता है.

ये भी पढ़ें-

विपक्ष के भ्रष्टाचार के आरोप पर सीएम हेमंत सोरेन ने ली चुटकी, अभ्यर्थियों से पूछ डाला ये सवाल

रोजगार मेला में झारखंड सहित देशभर के 51 हजार युवाओं को सरकारी नौकरी, केन्द्रीय मंत्री की मौजूदगी में प्रदेश के 161 युवाओं को मिला नियुक्ति पत्र

सीएम हेमंत सोरेन ने शिक्षकों को नियुक्ति पत्र सौंपा, कहा- अपने कार्यकाल में मेरी नाक नहीं कटवाइएगा

ABOUT THE AUTHOR

...view details