रांची: टाना भगत इनडोर स्टेडियम खेल गांव में रोजगार मेला का आयोजन किया गया. जिसमें 2500 कौशल प्राप्त युवाओं को ऑफर लेटर वितरण किया गया. नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कार्यक्रम में पहुंचे लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि अब झारखंड राज्य के मूल निवासी और यहां के स्थानीय अपने ही क्षेत्र में नौकरी करेंगे.
उन्होंने कहा कि राज्य में रोजगार के सृजन के लिए निजी कंपनियों को आमंत्रित किया जा रहा है. आने वाले समय में पलायन को रोकने के लिए और निजी कंपनियों से निवेश करवाने का प्रयास किया जा रहा है.
वहीं, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि अब झारखंड के गरीब छात्र उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए विदेश जा रहे हैं. जिसका खर्च राज्य सरकार कर रही है. ऐसी व्यवस्था देश में पहली बार झारखंड में किया गया है.
समारोह में पहुंचे लोगों को संबोधित करते हुए सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि आने वाले समय में जल्द ही छात्रों के लिए गुरुजी क्रेडिट कार्ड की शुरुआत की जाएगी, जो कहीं ना कहीं इंजीनियर और डॉक्टर बनने वाले छात्रों के सपनों को पूरा करेगी.
वहीं, नियुक्ति पत्र लेने पहुंचे सऊदी अरब में नौकरी छोड़ झारखंड आए मोहमद गुलजार ने बताया कि जब अपने राज्य में नौकरी नहीं मिलता है तभी युवाओं को बाहर जाना पड़ता है. यदि राज्य सरकार की पहल से नौकरियां मिले तो निश्चित रूप से झारखंड का कोई भी युवा पलायन का शिकार नहीं होगा.