रांची: झारखंड विधानसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन की प्रचंड जीत और झारखंड मुक्ति मोर्चा के अब तक के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के बाद बुधवार को कांके स्थित मुख्यमंत्री आवास में झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय समिति की विस्तारित बैठक हुई. मुख्यमंत्री और पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन की उपस्थिति में हुई झामुमो की बैठक में मुख्यमंत्री ने विधानसभा चुनाव में जीत और फिर से महागठबंधन की सरकार बनाने के लिए पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को धन्यवाद दिया. सीएम ने कहा कि जिस तरह से प्रचंड जीत महागठबंधन को मिली है, ऐसे के हमारी जवाबदेही और बढ़ जाती है.
झामुमो केंद्रीय समिति की बैठक में शामिल नवनिर्वाचित विधायक, जिला अध्यक्ष, प्रखंड अध्यक्ष के अलावा पार्टी से जुड़े नेताओं को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री और पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने कहा कि आप सभी कर्मठ नेताओं और जुझारू कार्यकर्ताओं की कड़ी मेहनत एवं लाखों राज्यवासियों के आशीर्वाद के फलस्वरूप झारखंड में मजबूत अबुआ सरकार का गठन हुआ है.
बंगाल और बिहार में पार्टी को मजबूत बनाने की चर्चा
झामुमो केंद्रीय समिति की बैठक में यह सहमति बनी कि अब पार्टी अपना ध्यान बिहार, बंगाल, ओडिशा में संगठन को मजबूत करने की योजना पर काम करेगी. बैठक के बाद मंत्री हफीजुल हसन अंसारी ने कहा कि पार्टी का महाधिवेशन भी निकट भविष्य में होना है. इसके लिए केंद्रीय समिति ने केंद्रीय अध्यक्ष शिबू सोरेन और कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन को अधिकृत किया है. वहीं राज्यसभा सांसद महुआ माजी ने कहा कि मुख्यमंत्री ने जनता के लिए और अधिक काम करने का आह्वान किया है.