झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Jharkhand Election 2024: झारखंड के चुनावी मैदान में कूदे दलित-आदिवासी अफसर! सीएम हेमंत से सोशल मीडिया पर भिड़े भाजपा सांसद निशिकांत - JHARKHAND ASSEMBLY ELECTION

दलित और आदिवासी अफसर को लेकर सीएम हेमंत सोरेन और सांसद निशिकांत दुबे आमने सामने आ गए हैं.

CM HEMANT SOREN
सीएम हेमंत सोरेन और निशिकांत दुबे (Etv Bharat)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 30, 2024, 4:53 PM IST

रांची:झारखंड के चुनावी रण में अब दलित-आदिवासी अफसरों को लेकर राजनीति शुरू हो गई है. सीएम हेमंत सोरेन ने खुद इसकी कमान संभाल ली है. सीएम हेमंत सोरेन ने जहां इसे लेकर भाजपा को दलित और आदिवासी विरोधी करार दिया है. वहीं सीएम को गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने जवाब दिया है. पूरा मामला देवघर एसपी से जुड़ा हुआ है.

दरअसल, सीएम हेमंत सोरेन ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा है कि पहले दलित अफसर को हटाया गया. उन्हें परेशान किया गया. अब आदिवासी आईपीएस अफसर को लगातार परेशान किया जा रहा है. आखिर क्यों दलितों/आदिवासियों से भाजपा को इतनी परेशानी है?

सीएम हेमंत सोरेन का ट्वीट (Etv Bharat)

सीएम के इस पोस्ट का जवाब भाजपा सांसद निशिकांत दूबे ने दिया है. उन्होंने सीएम के पोस्ट को टैग करते हुए लिखा है कि "अजय कुमार सिंह दलित डीजीपी को हटाकर अनुराग गुप्ता को अमित अग्रवाल के कहने पर बनाया, मंजूनाथ को हटाकर वरूण रंजन, अमित दास रेणु को हटाकर मिश्रा जी, डूब मरिए. अधिकारी भी दलित होता है पहली बार सुना. घबराहट कभी हुई कि आदिवासी कैसे घट गए? बांग्लादेशी घुसपैठिया कैसे बढ़ गये? राम नाम...... "

सांसद निशिकांत दुबे का ट्वीट (Etv Bharat)

क्या है मामला?

दरअसल, एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक चुनाव आयोग ने देवघर के एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग को हटाने का निर्देश दिया है. उनकी जगह तीन आईपीएस अधिकारियों का नाम मांगा गया है. इनमें से एक को देवघर एसपी के पद पर पदस्थापित किया जाएगा. दरअसल, मई माह में लोकसभा चुनाव के दौरान भाजपा सांसद निशिकांत दूबे ने एसपी अजीत पीटर के खिलाफ चुनाव आयोग से शिकायत की थी.

निशिकांत दुबे का आरोप था कि तीन मामलों में फरार शिवदत्त शर्मा ने सांसद के खिलाफ थाना पहुंचकर मामला दर्ज करवाया था. उसी आधार पर आयोग ने लोकसभा चुनाव के दौरान अजीत पीटर को देवघर के एसपी के पद से हटा दिया था. लेकिन चुनाव बाद राज्य सरकार ने उन्हें फिर पदस्थापित कर दिया था.

यह भी पढ़ें:

देवघर एसपी को हटाने के भारत निर्वाचन आयोग के फैसले पर झामुमो ने उठाए सवाल, सरकारी एजेंसियों पर केंद्र के इशारे पर काम करने का आरोप - JMM Raise Questions On ECI Decision

भारत निर्वाचन आयोग ने देवघर एसपी को हटाया, जानिए क्यों हुई कार्रवाई - Lok Sabha Election 2024

Jharkhand Election 2024: गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे की हेमंत सोरेन को नसीहत, कहा- राजनीति अपनी जगह और परिवार अपनी जगह

ABOUT THE AUTHOR

...view details