झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Jharkhand Election 2024: लातेहार में गरजे हेमंत सोरेन, कहा- आदिवासियों और दलितों का विकास नहीं देखना चाहती भाजपा - JHARKHAND VIDHAN SABHA CHUNAV 2024

लातेहार में सीएम हेमंत सोरेन ने झामुमो की चुनावी रैली को संबोधित किया. इस सभा में सीएम ने भाजपा पर जमकर प्रहार किया.

CM Hemant Soren addressed JMM rally in Latehar regarding Jharkhand Assembly Elections 2024
लातेहार में सीएम हेमंत सोरेन (Etv Bharat)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 8, 2024, 3:58 PM IST

लातेहारः झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शुक्रवार को लातेहार विधानसभा क्षेत्र में चुनावी जनसभा को संबोधित किया. लातेहार विधानसभा क्षेत्र के कुन्दरी में उन्होंने झामुमो विधायक बैद्यनाथ राम के पक्ष में वोट मांगा. इस मौके पर उन्होंने भाजपा पर जमकर प्रहार भी किया और कहा कि भाजपा झारखंड के आदिवासियों और दलितों का विकास होते नहीं देखना चाहती है. इसीलिए भाजपा के नेता राज्य में गिद्ध और कौवा की तरह मंडरा रहे हैं.

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने लातेहार के कुन्दरी में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेतृत्व में बनी सरकार झारखंड राज्य में रहने वाले सभी गरीब, आदिवासी और दलितों के लिए लगातार काम कर रही थी. लेकिन पिछले 5 वर्षों के कार्यकाल के दौरान केंद्र सरकार के द्वारा उन्हें लगातार परेशान करने का कार्य किया गया. भाजपा तमाम प्रकार के षड्यंत्र कर सरकार को गिरने के लिए लगातार प्रयास करती रही.

लातेहार में सीएम हेमंत सोरेन की सभा (ETV Bharat)

सीएम ने कहा कि झूठे आरोप में फसाकर उन्हें जेल भी भेजा गया. इसके बावजूद उन्होंने झारखंड के विकास के लिए कोई कसर नहीं छोड़ा. आज झारखंड की महिलाएं आत्मनिर्भर हो रही है. बिजली बिल माफ करने से लोगों को आर्थिक बोझ से निजात मिली. उन्होंने कहा कि आने वाले 5 वर्षों में झारखंड सरकार महिलाएं को साल में 1 लाख रुपए देगी.

भाजपा नेताओं पर जमकर बरसे हेमंत

इस दौरान मुख्यमंत्री ने भाजपा के नेताओं पर जमकर भड़ास भी निकाली. उन्होंने कहा कि भाजपा के नेता अपने व्यापारी मित्रों को लाभ देने के लिए झारखंड राज्य में पिछले कई दिनों से गिद्ध और कौआ की तरह मंडरा रहे हैं. भाजपा का हर नेता आज हिंदू मुसलमान करके समाज को बांटना चाहता है. उन्होंने कहा कि भाजपा नेता रोटी और बेटी बचाने की बात करते हैं, परंतु गुजरात के बिलकिस बानो के आरोपियों को जेल से छुड़ा लेते हैं. मणिपुर की बेटियों के लिए भाजपा नेताओं को कोई चिंता नहीं है. यदि सचमुच भाजपा के नेताओं को बेटी, रोटी और माटी की चिंता होती तो आज देश के प्रधानमंत्री मणिपुर जरूर गए होते.

गोरे व्यापारी आएंगे पर बाद में कभी नहीं दिखेंगे

सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि अभी चुनाव के दौरान भाजपा के नेता और उनके गोरे सहयोगी हेलीकॉप्टर से आपके पास आएंगे और कई लुभावने वादे करेंगे. परंतु चुनाव खत्म होने के बाद उनका दर्शन भी दुर्लभ हो जाएगा. उन्होंने लोगों से अपील किया कि तीर धनुष छाप पर वोट देकर जेएमएम प्रत्याशी वैद्यनाथ राम को विजई बनाए.

इस जनसभा में जेएमएम प्रत्याशी बैद्यनाथ राम ने भी संबोधित करते हुए कहा कि पिछले 5 वर्षों में झारखंड के हर एक निवासी के लिए सरकार ने योजनाएं चलाई है. लातेहार जिले में विकास के कई महत्वपूर्ण कार्य हुए हैं. आने वाले 5 वर्षों में कई ऐतिहासिक कार्य होंगे. कार्यक्रम का संचालन शमशुल होदा ने किया. कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष लाल मोती नाथ शाहदेव अरुण कुमार दुबे विधायक प्रतिनिधि प्रभात कुमार समेत समेत अन्य लोग उपस्थित रहे.

हेमंत सोरेन के भाषण पर लोगों की मिलीजुली प्रतिक्रिया

इस कार्यक्रम के समापन के बाद कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे लोगों से जब बातचीत की गई तो लोगों ने जनसभा को लेकर मिलीजुली प्रतिक्रिया दी. महेश उरांव, मोहम्मद जफर, अनीता देवी आदि का कहना था कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जो कह रहे हैं उसे पूरा करेंगे. वहीं धर्मेंद्र यादव, सुरेंद्र प्रसाद आदि ने कहा कि राजनीतिक पार्टी के लोग चुनाव में सिर्फ वादा करते हैं, उसे पूरा नहीं करते. चुनाव के बाद तो विधायक का दर्शन भी दुर्लभ हो जाता है.

इसे भी पढ़ें- Jharkhand Election 2024: भाजपा ने आदिवासियों का दमन किया, देशद्रोह की एफआईआर करवाई- हेमंत सोरेन का कटाक्ष

इसे भी पढ़ें- Jharkhand Election 2024: बुलडोजर की राजनीति करने वालों पर चलाएंगे डोजर, सरायकेला में बोले सीएम हेमंत सोरेन

इसे भी पढ़ें- Jharkhand Assembly Election 2024: हेमंत ने कहा- हिम्मत है तो सामने से वार करो, बाबूलाल बोले- सरकार जाने वाली है तो सीएम हैं परेशान

ABOUT THE AUTHOR

...view details