झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

एक्शन में सीएम हेमंत सोरेन, मंत्रियों को दिया टास्क, दो महीने में विभाग से लेकर प्रखंड तक की समीक्षा कर दें रिपोर्ट - JHARKHAND CABINET MEETING

हेमंत कैबिनेट की बैठक हुई. बैठक के बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के विकास के लिए सरकार 15-16 एजेंडे पर काम करेगी.

CM gave task to ministers in Jharkhand cabinet meeting
मीडिया से बात करते सीएम हेमंत सोरेन (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 6, 2024, 7:16 PM IST

Updated : Dec 6, 2024, 7:39 PM IST

रांचीः राज्य में विकास कार्य को गति देने के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने प्रदेश से लेकर जिला स्तर तक के कामकाज की समीक्षा करने का निर्णय लिया है. मंत्रिपरिषद की बैठक के बाद झारखंड मंत्रालय में मीडियाकर्मियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि विभागीय समीक्षा के साथ-साथ जिला स्तर पर समीक्षा करने का निर्देश मंत्रियों को दिया गया है. उन्होंने कहा कि समीक्षा का काम अगले दो महीने के अंदर पूरा किया जाएगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि इससे पता चलेगा कि कौन अधिकारी कैसे हैं और कामकाज कैसा कर रहे हैं.

सरकार 15-16 एजेंडों पर करेगी काम- सीएम

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि विकास को गति देने के लिए सरकार 15-16 एजेंडे पर काम करेगी. उन्होंने कहा कि हम लोगों ने यह तय किया है कि आने वाले समय में राज्य को एक बेहतर दिशा कैसे दिया जा सकता है, इसके लिए हमने 15 -16 पॉइंट बनाए हैं, जिसके आधार पर हमलोग अभी राज्य को दिशा देने के लिए एक रूपरेखा तैयार करेंगे. मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी मंत्री अपने-अपने विभागों की समीक्षा करना प्रारंभ करेंगे, सिर्फ रांची ही नहीं जिला कार्यालय तक यह समीक्षा होगी. सभी जिलों में बैठक होगी. सभी विभागों के कामकाज सभी मंत्री समीक्षा करेंगे.

मीडिया से बात करते सीएम हेमंत सोरेन (ईटीवी भारत)

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकारी कर्मियों का जो प्रमोशन है उन सबकी भी समीक्षा होगी और जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान किया जाएगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि मंत्री अपने विभाग को बिल्कुल दुरुस्त करें, हेड क्वार्टर से लेकर जिला कार्यालय तक, प्रखंड कार्यालय तक जहां-जहां लोग हैं सभी योजनाओं का आकलन भी करें. उन सबका भी आकलन होगा. उन्होंने कहा कि 2 महीने के अंदर सभी जिला कार्यालयों तक का भ्रमण हमारे मंत्रीगण करेंगे. कुशलता और कार्य दक्षता की भी मंत्री समीक्षा करेंगे. कौन किस तरीके से काम कर रहा है, नहीं कर रहा है और उन सभी चीजों का समय-समय पर मुझे भी अवगत कराने का काम करेंगे ताकि निर्णय लिया जा सके.

मंत्रियों के साथ ग्रुप फोटो (ईटीवी भारत)

वहीं कैबिनेट विस्तार के बाद आज मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपने सहयोगियों के बीच विभागों का बंटवारा भी कर दिया. इसके बाद कैबिनेट की बैठक के लिए प्रोजेक्ट भवन मंत्रालय पहुंचे. कैबिनेट मीटिंग से पहले सभी मंत्रियों ने एक साथ मुख्यमंत्री का स्वागत किया तो मुख्यमंत्री ने भी सभी सहयोगियों के साथ ग्रुप फोटो खिंचवाई.


ये भी पढ़ेंः

मंत्रियों को मिला विभाग! इरफान अंसारी बने स्वास्थ्य मंत्री तो रामदास सोरेन को शिक्षा की जिम्मेदारी

हेमंत मंत्रिमंडल में किस प्रमंडल से सबसे ज्यादा मंत्री और कौन रह गया पीछे! पढ़िए, ये रिपोर्ट

शपथ ग्रहण के बाद बोले मंत्री, जिम्मेदारी के साथ तेजी से करेंगे झारखंड का विकास!

Last Updated : Dec 6, 2024, 7:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details