लखनऊ:उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 'मिशन रोजगार' के तहत साढ़े सात वर्ष में साढ़े छह लाख से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी दी है. अगले 2 वर्ष में उत्तर प्रदेश के दो लाख से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी से जोड़ने की घोषणा की है. मुख्यमंत्री ने मंगलवार को लोकभवन में 647 युवाओं को वन रक्षक, वन्य जीव रक्षक पद पर नियुक्ति पत्र वितरित किए. इससे वन्य जीव और मानव संघर्ष को रोकने में मदद मिलेगी. मुख्यमंत्री ने 41 अवर अभियंताओं को भी नियुक्ति पत्र वितरित किए है.
इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, कि दुनिया के सामने क्लाइमेट चेंज एक बहुत बड़ा ज्वलंत मुद्दा है. अनियंत्रित अवैज्ञानिक और अनियोजित विकास आज मानवता के सामने एक नया संकट खड़ा कर चुका है. हर समय बारिश होना, अतिवृष्ट होना, ओलावृष्टि होना और एक ही समय में एक ही क्षेत्र में अलग-अलग पार्ट में एक जगह सूखा पड़ा है. एक जगह बाढ़ आई है. कहीं पर अतिवृष्टि हो जा रही है और कहीं पर लोग एक बूंद जल के लिए तरस जाते हैं. दोनों नुकसानदाई हैं. आज हम सब जलवायु परिवर्तन के दुष्परिणामों के भुक्तभोगी हैं. आज 688 वनरक्षक और वन्य जीव रक्षक अगर ईमानदारी से काम करेंगे तो जलवायु परिवर्तन के दुष्प्रभाव को कम करने में मदद मिलेगी.
इसे भी पढ़े-पत्र के जरिए CM योगी तक पहुंचा 40 हजार रोडवेज संविदा कर्मियों का दर्द, मृतक आश्रित घेरेंगे मुख्यमंत्री का आवास - up contract workers jobs
मुख्यमंत्री ने युवाओं को दिया रोजगार, 688 को बांटे नियुक्ति पत्र, कहा-जलवायु परिवर्तन के दुष्परिणाम घातक - CM gave employment to youth
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोकभवन में 647 युवाओं को रोजगार दिया है. मुख्यमंत्री ने 41 अवर अभियंताओं को भी नियुक्ति पत्र वितरित किए है.
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Sep 10, 2024, 2:03 PM IST
वन दारोगा के पद पर 534 हो चुके चयनित: वन्य जीव विभाग में युवाओं को नौकरी दी जा रही है. योगी सरकार में उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग से निकली भर्ती में सहायक वन संरक्षक पद पर 94, क्षेत्रीय वन अधिकारी पद पर 217, सहायक सांख्यिकी अधिकारी के पद पर 15 युवाओं को नियुक्ति दी जा चुकी है. उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग से निकाली गई भर्ती में मानचित्रकार पद पर 37 और वन रक्षक/वन्य जीव रक्षक पद पर 534 युवाओं की नियुक्ति की गई है. इसी पद पर कल 647 अन्य युवाओं को भी नियुक्ति पत्र दिया जाएगा. यानी वन रक्षक और वन्य जीव रक्षक के पद पर कुल 1181 युवाओं की भर्ती हो जाएगी. यह रक्षक वन्यजीव, मानव संघर्ष को रोकने में बड़ी भूमिका का निर्वहन करेंगे. इसी तरह क्षेत्रीय वन अधिकारी के पद पर 217 युवाओं को सरकारी नौकरी मिली है.
प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड में 41 जेई भी हुए नियुक्त :वन विभाग के अलावा यूपी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड में भी युवाओं की जेई पद पर भर्ती की गई है. इसमें 41 अवर अभियंताओं की तैनाती की गई है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से नियुक्ति पत्र पाने के बाद अब वन विभाग और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड में ये युवा नौकरी पाने में सफल हुए हैं.