हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

अवैध शराब ठेके पर सीएम फ्लाइंग की रेड, एक्साइज टीम ने किया सीज - ILLEGAL LIQUOR VEND IN FAIZPUR

यमुनानगर के फैजपुर गांव में एक अवैध शराब ठेके पर सीएम फ्लाइंग की टीम ने कार्रवाई कर उसे सीज कर दिया.

ILLEGAL LIQUOR VEND IN FAIZPUR
अवैध शराब ठेके पर कार्रवाई (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Nov 8, 2024, 7:38 PM IST

यमुनानगर:सरकारी नियमों को ठेंगा दिखाकर लंबे समय से शराब ठेका चला रहे संचालकों को कानून से डर नहीं लगता. यही वजह है कि वह पैसे का रौब दिखाकर सरेआम नियमों को अपने पैरों तले रौंदते हैं. ताजा मामला यमुनानगर जिले के फैजपुर गांव के पास अवैध ठेके का है. शराब ठेकेदार ने नियमों के मुताबिक तो ठेका 200 मीटर की दूरी पर रखा है, लेकिन उस ठेके को जंग खा गया है. मोटी कमाई करने के चक्कर ठेकेदार ने हाईवे के पास ही 2 ठेके खोल दिए, ताकि ग्राहक हाईवे किनारे बने शराब ठेके की तरफ आकर्षित हो. शराब ठेकेदार का काम भी अच्छा चल रहा था.

ग्रामीण भी कर चुके विरोध : इस मामले में गांव वाले शराब ठेके का विरोध कर चुके थे, लेकिन शराब ठेकेदार को शायद इससे कोई फर्क नहीं पड़ता था. जैसे ही यह खबर सीएम फ्लाइंग अधिकारियों के कानों तक पहुंची तो टीम ने तुरंत एक्साइज विभाग को सूचित किया और मौके पर बुलाकर पहले तो स्टॉक की जांच कराई और उसके बाद गेट पर ताला लगाकर उसे सीज कर दिया. एक्साइज विभाग के इंस्पेक्टर अनिल सैनी ने बताया कि हमें जानकारी मिली थी कि ठेकदार नियमों की सरेआम उल्लंघना कर रहा है.

ठेकेदार को दी गई हिदायत : यमुनानगर के एक्साइज विभाग के इंस्पेक्टर अनिल सैनी ने कहा कि शराब ठेके को फिलहाल सीज कर दिया गया है. साथ ही ठेकेदार को निर्धारित की गई ठेके की जमीन पर ही ठेका चलाने की हिदायत दी गई है.

इसे भी पढ़ें :हेडमास्टर पर स्कूल में शराब पीने और छात्रों को जातिसूचक शब्द कहने का आरोप, ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

इसे भी पढ़ें :दोस्त बना दुश्मन: करनाल में शराब पार्टी में छोटी से बात पर हुआ झगड़ा, दोस्त ने चाकू घोंपकर मार डाला

ABOUT THE AUTHOR

...view details