जींद/नूंह: सीएम फ्लाइंग की टीम ने विभिन्न जिलों से अनियमितता की सूचना मिलने पर छापेमारी की. टीम ने जींद में नरवाना के कैनाल रोड पर मैरिज पैलेस में चल रहे स्कूल में छापा मारा. यह स्कूल बिना मान्यता के ही चल रहा था. सीएम फ्लाइंग की टीम को यह शिकायत मिल रही थी कि नूंह में विभिन्न सरकारी कार्यालयों में कर्मचारी गायब रहते हैं. शिकायत मिलने के बाद टीम ने औचक निरीक्षण किया.
जींद में बिना मान्यता के स्कूल में छापा: सीएम फ्लाइंग तथा शिक्षा विभाग की संयुक्त टीम ने वीरवार को नरवाना के कैनाल रोड पर छापेमारी कर बिना मान्यता के चले रहे स्कूल का भंडाफोड़ किया. स्कूल को मैरिज पैलेस में चलाया जा रहा था. स्कूल का रजिस्ट्रेशन भी नही था और ना ही किसी भी विभाग से एप्रूवल ली गई थी, जो स्कूल संचालन के लिए जरूरी है. सीएम फ्लाइंग ने विस्तृत रिपोर्ट बना कर मुख्यालय को भेज दी है. शिक्षा विभाग ने स्कूल संचालक को नोटिस जारी किया है. सीएम फ्लाइंग के डीएसपी रविंद्र कुमार ने बताया कि "स्कूल बिना मान्यता के चल रहा था. स्कूल संचालक के पास कोई दस्तावेज नही मिला है. शिक्षा विभाग द्वारा नोटिस जारी किया गया है. आगामी कार्रवाई शिक्षा विभाग द्धारा अमल मे लाई जाएगी".