हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

यमुनानगर में सीएम फ्लाइंग की टीम ने की छापेमारी, निजी स्कूल पर 14 दुकानों को अवैध तरीके से बिजली सप्लाई करने का आरोप

CM Flying Red In Yamunanagar: सीएम फ्लाइंग को यमुनानगर में निजी स्कूल द्वारा 14 दुकानों पर अवैध तरीके से बिजली सप्लाई करने का आरोप लगा है. जिसकी जांच करने के लिए सीएम फ्लाइंग की टीम ने स्कूल पर छापेमारी की.

CM Flying Red In Yamunanagar
CM Flying Red In Yamunanagar

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Mar 14, 2024, 10:51 PM IST

CM Flying Red In Yamunanagar

यमुनानगर:हरियाणा के यमुनानगर में सीएम फ्लाइंग की टीम ने छापेमारी की. गुरुवार को कमानी चौक के पास स्थित एक निजी स्कूल पर सीएम फ्लाइंग की टीम पहुंची. पंचकूला सीएम फ्लाइंग टीम को सूचना मिली थी कि स्कूल के बाहर 14 दुकानों में स्कूल के बिजली मीटर से सब मीटर के जरिए बिजली की सप्लाई की जा रही है. जिसके चलते मौके पर टीम ने निगम अधिकारियों को बुलाकर उचित कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.

सीएम फ्लाइंग का एक्शन: वहीं, सीएम फ्लाइंग के इंचार्ज दिनेश शर्मा ने बताया कि 'टीम को गुप्त सूचना मिली थी की निजी स्कूल साथ लगती दुकानों को सब मीटर के जरिए अवैध तरीके से अपने मीटर से बिजली की सप्लाई कर रहा है. टीम ने जब मौके पर जांच की तो वहां मौजूद 14 दुकानों में से 10 दुकानों को सब मीटर के जरिए स्कूल से बिजली की सप्लाई दी जा रही थी. जबकि चार दुकानों में अपने मीटर लगे हुए थे. टीम इंचार्ज ने बताया कि फिलहाल संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों को बुलाकर मामले की तफ्तीश की जा रही है. मामले में उचित कार्रवाई और जांच के आदेश दिए गए हैं'.

नगर निगम के अधिकारी बोले: सीएम फ्लाइंग टीम द्वारा मौके पर बुलाए गए निगम के जूनियर इंजीनियर गोलमोल जवाब देते नजर आए. कहीं प्रॉपर्टी आईडी का बहाना बना रहे थे तो कहीं पर स्कूल को तीन या सात दिन का नोटिस देने की भी बात कह रहे थे. नगर निगम के जेई नरेश कुमार ने कहा कि 'विभाग द्वारा स्कूल को नक्शा भेजा जाएगा. उस नक्शे के आधार पर स्कूल द्वारा दस्तावेज प्रस्तुत करने पर उचित कार्रवाई की जाएगी. स्कूल का नक्शा पास है या नहीं, या फिर किस समय का है. उसी के आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी'.

फिलहाल इस मामले की जांच की जाएगी कि क्या इस तरह एक ही प्रॉपर्टी आईडी में अटैच दुकानों को स्कूल के मीटर से सब मीटर के जरिए बिजली दी जा सकती है या नहीं.

ये भी पढ़ें:पंचकूला नगर निगम की नई बिल्डिंग के लिए करना होगा इंतजार, टेंडर के अलॉटी को हाईकोर्ट से मिली स्टे

ये भी पढ़ें:हरियाणा में खेल नर्सरी खोलने के 15 मार्च तक आवेदन कर सकती हैं शिक्षण संस्थान और पंचायत

ABOUT THE AUTHOR

...view details