ETV Bharat / state

कंबोडिया का 40 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल पहुचा गुरुग्राम, प्रशासनिक कार्य प्रणाली की ली जानकारी

मंगलवार को कंबोडिया का 40 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल गुरुग्राम पहुंचा. प्रतिनिधिमंडल ने प्रशासनिक व्यवस्था का जायजा लिया.

COMBODIA delegation in gurugram
गुरुग्राम एडीसी के साथ कंबोडिया का प्रतिनिधिमंडल (फोटो- ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : 16 hours ago

गुरुग्राम: जिले की प्रशासनिक कार्यप्रणाली से रूबरू होने के लिए मंगलवार को कंबोडिया के प्रशासनिक अधिकारियों का 40 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल जिले में मौजूद रहा. प्रतिनिधिमंडल ने जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ प्रशासनिक कार्य प्रणाली पर चर्चा की. भारत सरकार के नेशनल सेंटर फॉर गुड गवर्नेंस (एनसीजीजी) की ओर से सार्वजनिक नीति और शासन विषय पर 7 वें प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत यह आयोजन किया गया.

प्रतिनिधिमंडल ने गुरुग्राम लघु सचिवालय में उपायुक्त अजय कुमार से शिष्टाचार भेंट की. इसके बाद विकास सदन स्थित अतिरिक्त जिला उपायुक्त कार्यालय में एडीसी हितेश कुमार मीणा की अगुवाई में प्रतिनिधिमंडल ने जिले की प्रशासनिक व्यवस्था, ढांचे व कार्यशैली की जानकारी हासिल की. इस दौरान अन्य विभागीय प्रतिनिधियों ने संबंधित विभाग की कार्यशैली व व्यवस्था की जानकारी दी. कंबोडिया के पर्यटन विभाग की उप महानिदेशक ले कनिका ने प्रतिनिधिमंडल का प्रतिनिधित्व किया.

COMBODIA delegation in gurugram
कंबोडिया का प्रतिनिधिमंडल (फोटो- ईटीवी भारत)

एडीसी हितेश कुमार मीणा ने बताया कि गुरुग्राम में 70 फीसदी शहरी आबादी रहती है. रेवाड़ी, फरीदाबाद और नूंह जिले की सीमाएं इससे लगती हैं. उन्होंने प्रतिनिधिमंडल को जिले के प्रशासनिक ढांचे की जानकारी दी. इस दौरान मंडल, जिला और तहसील स्तर पर किए जाने वाले कार्यों के साथ जिला स्तर पर अन्य प्रशासनिक इकाई जैसे एमसीजी, एमसीएम, जीएमडीए, एचएसवीपी, एचएसआईआईडीसी की कार्यप्रणाली की जानकारी दी. एडीसी स्तर पर किए जाने वाले पीपीपी, आधार, समग्र शिक्षा अभियान, आरटीआई व विवाह पंजीकरण जैसे कार्यों की भी संक्षिप्त जानकारी दी.

कंबोडिया प्रतिनिधिमंडल ने प्रशासनिक बैठकों के बाद जिले के म्यूजियो कैमरा सेंटर व आर्ट गैलरी का भ्रमण किया. इस दौरान देश के ऐतिहासिक फोटो और आर्ट की जानकारी ली. कलाग्राम प्रमुख शिखा गुप्ता ने इस दौरान प्रतिनिधिमंडल को कला क्षेत्र से संबंधित अन्य जानकारी उपलब्ध कराई.

इसे भी पढ़ें : सिविल वर्दी में आए पुलिस कर्मियों ने टोल कर्मी को पीटा, गाड़ी फ्री करने को लेकर हुआ था झगड़ा

ये भी पढ़ें: हरियाणा में बढ़े सर्किल रेट, गुरुग्राम और फरीदाबाद का रेट सबसे हाई, जानिए पॉश इलाकों में क्या है कीमत

गुरुग्राम: जिले की प्रशासनिक कार्यप्रणाली से रूबरू होने के लिए मंगलवार को कंबोडिया के प्रशासनिक अधिकारियों का 40 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल जिले में मौजूद रहा. प्रतिनिधिमंडल ने जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ प्रशासनिक कार्य प्रणाली पर चर्चा की. भारत सरकार के नेशनल सेंटर फॉर गुड गवर्नेंस (एनसीजीजी) की ओर से सार्वजनिक नीति और शासन विषय पर 7 वें प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत यह आयोजन किया गया.

प्रतिनिधिमंडल ने गुरुग्राम लघु सचिवालय में उपायुक्त अजय कुमार से शिष्टाचार भेंट की. इसके बाद विकास सदन स्थित अतिरिक्त जिला उपायुक्त कार्यालय में एडीसी हितेश कुमार मीणा की अगुवाई में प्रतिनिधिमंडल ने जिले की प्रशासनिक व्यवस्था, ढांचे व कार्यशैली की जानकारी हासिल की. इस दौरान अन्य विभागीय प्रतिनिधियों ने संबंधित विभाग की कार्यशैली व व्यवस्था की जानकारी दी. कंबोडिया के पर्यटन विभाग की उप महानिदेशक ले कनिका ने प्रतिनिधिमंडल का प्रतिनिधित्व किया.

COMBODIA delegation in gurugram
कंबोडिया का प्रतिनिधिमंडल (फोटो- ईटीवी भारत)

एडीसी हितेश कुमार मीणा ने बताया कि गुरुग्राम में 70 फीसदी शहरी आबादी रहती है. रेवाड़ी, फरीदाबाद और नूंह जिले की सीमाएं इससे लगती हैं. उन्होंने प्रतिनिधिमंडल को जिले के प्रशासनिक ढांचे की जानकारी दी. इस दौरान मंडल, जिला और तहसील स्तर पर किए जाने वाले कार्यों के साथ जिला स्तर पर अन्य प्रशासनिक इकाई जैसे एमसीजी, एमसीएम, जीएमडीए, एचएसवीपी, एचएसआईआईडीसी की कार्यप्रणाली की जानकारी दी. एडीसी स्तर पर किए जाने वाले पीपीपी, आधार, समग्र शिक्षा अभियान, आरटीआई व विवाह पंजीकरण जैसे कार्यों की भी संक्षिप्त जानकारी दी.

कंबोडिया प्रतिनिधिमंडल ने प्रशासनिक बैठकों के बाद जिले के म्यूजियो कैमरा सेंटर व आर्ट गैलरी का भ्रमण किया. इस दौरान देश के ऐतिहासिक फोटो और आर्ट की जानकारी ली. कलाग्राम प्रमुख शिखा गुप्ता ने इस दौरान प्रतिनिधिमंडल को कला क्षेत्र से संबंधित अन्य जानकारी उपलब्ध कराई.

इसे भी पढ़ें : सिविल वर्दी में आए पुलिस कर्मियों ने टोल कर्मी को पीटा, गाड़ी फ्री करने को लेकर हुआ था झगड़ा

ये भी पढ़ें: हरियाणा में बढ़े सर्किल रेट, गुरुग्राम और फरीदाबाद का रेट सबसे हाई, जानिए पॉश इलाकों में क्या है कीमत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.