गुरुग्राम: पुलिस को दो ऐसे बदमाशों को काबू करने में सफलता मिली है, जिन्होंने दिल्ली एनसीआर में लूट, डकैती, चोरी सहित अन्य 80 से ज्यादा वारदातों को अंजाम दिया है. पुलिस ने मुठभेड़ के बाद इन आरोपियों को काबू किया है. मुठभेड़ के दौरान घायल बदमाशों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
पुलिस पर बदमाशों ने की फायरिंग : दरअसल, गुरुग्राम पुलिस को सूचना मिली थी कि लूट, डकैती व चोरी की वारदातों में शामिल बदमाश गुरुग्राम में मौजूद हैं. ये बदमाश ग्रे कलर की होंडा सिटी में मौजूद हैं. इस पर पुलिस की क्राइम ब्रांच टीमों ने नाकाबंदी की, जिसके बाद गाड़ी धर्मपुर नाके के पास ट्रेस हो गई. जब यहां मौजूद क्राइम ब्रांच सेक्टर-31 की टीम ने कार को रोकने का प्रयास किया तो चालक ने कार को भगा लिया. इस पर टीम ने सभी टीमों को अलर्ट भेजकर गाड़ी को घेर लिया. पुलिस की मानें तो जब पालम विहार क्राइम ब्रांच की टीम ने आरोपियों को रोका तो आरोपियों ने पुलिस की गाड़ी को टक्कर मार दी और गाड़ी से उतरते ही पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस की फायरिंग में दो गोलियां दोनों बदमाशों को लगी, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
53 मुकदमे दर्ज है मुख्य आरोपी पर : एसीपी क्राइम वरुण दहिया की माने तो पकड़े गए दोनों बदमाशों में एक गैंग का मुखिया संजीत सोनी जिस पर 53 मुकदमें दर्ज हैं, जबकि उसके साथी पर 25 से ज्यादा मुकदमें हैं. प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि इन आरोपियों ने गुरुग्राम, दिल्ली, कुरुक्षेत्र सहित आसपास के एरिया में वारदातों को अंजाम दिया है. आरोपियों से जो गाड़ी बरामद हुई है वो चोरी की है या इन आरोपियों की अपनी है, ये पता लगाया जा रहा है. इसके अलावा आरोपियों से हथियार व ज्वेलरी भी बरामद हुई है. फिलहाल पुलिस इन आरोपियों को काबू कर पूछताछ कर रही है. पूछताछ में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी.
इसे भी पढ़ें : सिविल वर्दी में आए पुलिस कर्मियों ने टोल कर्मी को पीटा, गाड़ी फ्री करने को लेकर हुआ था झगड़ा