हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

बिना लाइसेंस चल रहे फर्जी अस्पताल का भंडाफोड़, कई विभागों की टीमों ने की कार्रवाई - FAKE HOSPITAL IN CHARKHI DADRI

Fake Hospital In Charkhi Dadri: सीएम फ्लाइंग टीम ने स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर चरखी दादरी के अस्पताल पर छापेमारी की.

Fake Hospital In Charkhi Dadri
Fake Hospital In Charkhi Dadri (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Nov 23, 2024, 7:05 AM IST

Updated : Nov 23, 2024, 11:56 AM IST

चरखी दादरी: सीएम फ्लाइंग टीम ने स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर चरखी दादरी के फर्जी अस्पताल पर छापेमारी की. जांच में सामने आया है कि ये अस्पताल बिना लाइसेंस के चलाया जा रहा था. अस्पताल के साथ लगती बिल्डिंग में स्पेशल बैड की सुविधा मरीजों को दी गई थी. छापेमारी और जांच के बाद सीएम फ्लाइंग की टीम ने महिला चिकित्सक को काबू करते हुए दवाइयों के अलावा अन्य दस्तावेज कब्जे में लिए.

चरखी दादरी में फर्जी अस्पताल: सीएम फ्लाइंग टीम को अस्पताल के बारे में गुप्त सूचना मिली थी. जिसके बाद सीएम फ्लाइंग टीम के सब इंस्पेक्टर कर्मबीर सिंह की अगुवाई में स्वास्थ्य, ड्रग कंट्रोलर, खुफिया व स्थानीय पुलिस ने दादरी शहर के झाड़े चौक पर चल रहे एक अस्पताल पर संयुक्त रूप से कार्रवाई की. इस दौरान टीम द्वारा मौके पर मौजूद महिला चिकित्सक से लाइसेंस सहित दस्तावेज मांगे, तो नहीं मिले.

सीएम फ्लाइंग टीम की छापेमारी: टीम द्वारा कार्रवाई की सूचना पर आसपास लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा. अस्पताल में मौके पर मौजूद दो महिला मरीज भी अपना इलाज करवाते पाए गए और साथ लगती बिल्डिंग में बनाये स्पेशल वार्ड में एक मरीज भी एडमिट पाया गया. टीम ने मरीजों से पूछताछ करते हुए उनके बयान भी लिये. बाद में टीम द्वारा मौके से दवाइयों के अलावा अन्य दस्तावेज अपने कब्जे में लेते हुए महिला चिकित्सक को जांच के लिए अपने साथ ले गई.

कब्जे में लिए दस्तावेज: टीम में शामिल चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर उदयभान शर्मा ने बताया कि सीएम फ्लाइंग टीम के नेतृत्व में कार्रवाई की गई है. मौके पर मिली महिला चिकित्सक द्वारा लाइसेंस पेश नहीं करने व मरीजों का इलाज करने को लेकर जांच की गई. जांच के दौरान कुछ दवाइयों के अलावा अन्य दस्तावेज कब्जे में लिए गए हैं. जांच के आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें- बगैर डिग्री कर डाली आंखों की 44 सर्जरी, खुला राज तो कहा- "जल्द मिल जाएगी डिग्री"

Last Updated : Nov 23, 2024, 11:56 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details