उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

जौलीग्रांट एयरपोर्ट की नई टर्मिनल बिल्डिंग बनकर तैयार, 14 फरवरी को उद्घाटन करेंगे सीएम धामी

Jolly Grant Airport Expansion,new terminal building of Jolly Grant जौलीग्रांट एयरपोर्ट के विस्तारीकरण का काम लगातार जारी है. इसे सुविधाओं से लैस किया जा रहा है. इसी कड़ी में 14 फरवरी को एयरपोर्ट की नई टर्मिनल बिल्डिंग का उद्घाटन किया जाएगा. इस दौरान केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी मौजूद रहेंगे.

Etv Bharat
जौलीग्रांट एयरपोर्ट की नई टर्मिनल बिल्डिंग बनकर तैयार

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 12, 2024, 5:34 PM IST

Updated : Feb 12, 2024, 5:49 PM IST

डोईवाला:14 फरवरी को एयरपोर्ट की नई टर्मिनल बिल्डिंग का उद्घाटन किया जाएगा. इस मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, केंद्रीय नागर विमानन एवं इस्पात मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया मौजूद रहेंगे. इस टर्मिनल बिल्डिंग का निर्माण 460 करोड़ की लागत से किया गया है.

एयरपोर्ट निदेशक प्रभाकर मिश्रा ने बताया 4 वर्ष पहले फेज एक की नई बिल्डिंग का का कार्य शुरू हुआ था. 8 अक्टूबर 2021फेज एक कि बिल्डिंग का उद्घाटन किया गया था. अब 14 फरवरी को जॉलीग्रांट एयरपोर्ट की फेज 2 का उद्घाटन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ओर ज्योतिरादित्य सिंधिया, केंद्रीय नागर विमानन एवं इस्पात मंत्री द्वारा किया जायेगा.

एयरपोर्ट डायरेक्टर प्रभाकर मिश्रा ने बताया नया टर्मिनल आधुनिक सुविधाओं से लेस है. पुराने टर्मिनल की तुलना में नया टर्मिनल 10 गुना बड़ा है. उन्होंने बताया 460 करोड़ की लागत से 4 साल पहले बिल्डिंग का कार्य शुरू हुआ. बता दें पुरानी टर्मिनल बिल्डिंग 28729 वर्ग मीटर क्षेत्र में थी. अब फेज टू को जोड़े जाने के बाद कुल जगह 42776 पर मीटर हो गई है. नई टर्मिनल बिल्डिंग पुरानी बिल्डिंग की तुलना में 10 गुना अधिक क्षमता वाली हो गई है. नई टर्मिनल बिल्डिंग के उद्घाटन के अवसर पर केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग एवं नागर विमानन राज्य मंत्री जनरल डॉ विजय कुमार सिंह सांसद, हरिद्वार लोकसभा सासंद डॉ रमेश पोखरियाल निशंक, राज्यसभा नरेश बंसल और डोईवाला विधायक बृजभूषण गैरोला के अलावा तमाम एयरपोर्ट के अधिकारी मौजूद रहेंगे.

पढ़ें-जौलीग्रांट एयरपोर्ट मह‍िला पैसेंजर ने चेकिंग से किया इंकार, CISF जवान से की अभद्रता, 40 मिनट डिले हुई फ्लाइट

पढ़ें-यात्री ध्यान दें! उत्तराखंड से उड़ान भरने वाली फ्लाइटों के टाइमिंग में हुआ बदलाव, जानिए नया समय

Last Updated : Feb 12, 2024, 5:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details