उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मानव वन्य जीव संघर्ष पर सीएम धामी की CWLW समीर सिन्हा को फटकार, वन अधिकारियों के विदेश दौरों पर रोक

CM Dhami strict on human wildlife conflict मानव वन्य जीव संघर्ष के बढ़ते मामलों से सीएम धामी नाराज हैं. मुख्यमंत्री ने आज इस मामले पर चीफ वाइल्ड लाइफ वार्डन को फटकार लगाई है. सीएम ने उन्हें फील्ड में जाकर काम करने को कहा है. इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने वन्य अधिकारियों के विदेश दौरों पर भी रोक लगा दी है. दरअसल एक दिन पहले ही देहरादून के मालसी रेंज में गुलदार ने 10 साल के बच्चे को मार डाला था.

CM Dhami
सीएम धामी समाचार

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 26, 2024, 2:03 PM IST

Updated : Feb 26, 2024, 2:41 PM IST

देहरादून:उत्तराखंड में मानव वन्य जीव संघर्ष मामले पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सख्ती दिखाते हुए विभागीय अधिकारियों की जमकर क्लास ली है. विधानसभा में मुख्यमंत्री ने संबंधित अधिकारियों को तलब करते हुए देहरादून में हुई घटना की रिपोर्ट ली. इस दौरान उन्होंने चीफ वाइल्ड लाइफ वार्डन समीर सिन्हा को जमकर फटकार लगाई. साथ ही वन विभाग के अधिकारियों के विदेश दौरों पर भी रोक के आदेश दिए हैं.

सीएम धामी ने वन अधिकारियों को फटकारा: उत्तराखंड में गुलदार के हमलों के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. खास बात यह है कि राजधानी देहरादून में भी एक दिन पहले ही 10 साल के बच्चे को गुलदार ने अपना निवाला बनाया था. इस मामले में मुख्यमंत्री ने सख्त रुख अपनाते हुए अब विभाग के अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई है. मुख्यमंत्री ने विधानसभा में स्थित अपने कार्यालय में ही विभागीय अधिकारियों को तलब किया. इस दौरान प्रमुख सचिव वन आरके सुधांशु, प्रमुख वन संरक्षक हॉफ अनूप मलिक और चीफ वाइल्ड लाइफ वार्डन समीर सिन्हा ने इस पूरी घटना की जानकारी मुख्यमंत्री को दी.

चीफ वाइल्ड लाइफ वार्डन को फील्ड में जाने का आदेश: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ऐसी घटनाओं को देखते हुए प्रमुख वन संरक्षक आरके सुधांशु को दैनिक रूप से मामलों की मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए. इसके अलावा चीफ वाइल्ड लाइफ वार्डन को भी खुद फील्ड में जाने के लिए भी आदेश दिया गया है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विभाग के अधिकारियों की जमकर क्लास लगाई. खासतौर पर चीफ वाइल्ड लाइफ वार्डन समीर सिन्हा की सीएम धामी ने जमकर क्लास ली. मुख्यमंत्री ने फटकार लगाते हुए कहा कि मानव वन्य जीव संघर्ष के लिए वन विभाग अलर्ट मोड पर काम करे.

वन अधिकारियों के विदेश दौरे पर रोक: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रशिक्षित QRT (Quick response team)को तत्काल फील्ड में भेजने के भी निर्देश दिए हैं. बड़ी बात यह है कि मुख्यमंत्री ने वन अधिकारियों के विदेश दौरों पर भी रोक लगाने के आदेश जारी किए हैं. दरअसल हाल ही में चीफ वाइल्ड लाइफ वार्डन विदेश दौरे से होकर लौटे हैं. ऐसे में इन घटनाओं के बीच इस तरह के दौरों पर रोक लगा दी गई है.
ये भी पढ़ें: देहरादून में गुलदार ने फिर बढ़ाया खौफ, मालसी रेंज में 10 साल के बच्चे को बनाया निवाला

Last Updated : Feb 26, 2024, 2:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details