उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सीएम पुष्कर सिंह धामी पहुंचे केदारनाथ धाम, पुनर्निर्माण कार्यों का किया निरीक्षण, दिए ये निर्देश - CM Kedarnath Dham Tour - CM KEDARNATH DHAM TOUR

CM Dhami Kedarnath Dham सीएम पुष्कर सिंह धामी एक बार फिर बाबा केदारनाथ के धाम पहुंचे. जहां सीएम धामी ने पूजा-अर्चना कर पुनर्निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया. साथ ही श्रद्धालुओं को हर सुविधा मुहैया कराने के निर्देश दिए. जिससे उन्हें यात्रा में परेशानियों का सामना ना करना पड़े.

CM Dhami Kedarnath Dham
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने बाबा केदार के किए दर्शन (Photo-ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jul 24, 2024, 1:19 PM IST

Updated : Jul 24, 2024, 2:09 PM IST

सीएम पुष्कर सिंह धामी पहुंचे केदारनाथ धाम (Video-ETV Bharat)

रुद्रप्रयाग: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज केदारनाथ धाम पहुंचे. धाम पहुंचने पर केदारनाथ तीर्थ पुरोहित समाज ने मुख्यमंत्री का भव्य स्वागत किया. इस दौरान तीर्थ पुरोहित समाज ने सीएम धामी के केदारनाथ धाम के नाम पर कही भी कोई मंदिर और ट्रस्ट न बनाए जाने के कैबिनेट के फैसले पर आभार जताया. धाम पहुंचने पर मुख्यमंत्री ने पूजा-अर्चना के बाद पुनर्निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया. उन्होंने केदारपुरी में चल रहे पुनर्निर्माण कार्यों में तेजी लाने एवं गुणवत्ता का ध्यान रखते हुए समयबद्धता के साथ सभी कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बाबा केदार के दर्शनों, धाम में चल रहे पुनर्निर्माण कार्यों का निरीक्षण करने व तीर्थ पुरोहितों से वार्ता करने के लिए केदारनाथ धाम पहुंचे. वीआईपी हेलीपैड पर मुख्यमंत्री का केदारनाथ तीर्थ पुरोहित समाज की ओर से भव्य स्वागत किया गया. मुख्यमंत्री ने केदारनाथ धाम में विशेष पूजा-अर्चना एवं रुद्राभिषेक कर संपूर्ण विश्व एवं मानवता के कल्याण की कामना की.

इस दौरान केदारनाथ तीर्थ पुरोहित समाज के पदाधिकारियों ने केदारनाथ धाम के नाम पर कही भी कोई मंदिर या फिर ट्रस्ट न बनाए जाने के उत्तराखंड सरकार के फैसले का स्वागत किया और मुख्यमंत्री का आभार जताया. मुख्यमंत्री धामी ने बाबा केदार की पूजा-अर्चना के बाद धाम में चल रहे पुनर्निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया. साथ ही अधिकारियों की बैठक लेते हुए धाम में देश-विदेश से आने वाले तीर्थ यात्रियों को सभी सुविधाएं मुहैया करवाने के निर्देश दिए. सीएम धामी ने कहा कि धाम पहुंच रहे श्रद्धालुओं के लिए सभी सुविधाओं का ख्याल रखा जाए. किसी भी श्रद्धालु को कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए.

साथ ही धाम में चल रहे पुनर्निर्माण कार्यों को भी समय पर पूरा किया जाए. उन्होंने मानसून सीजन को देखते हुए अलर्ट रहने के भी निर्देश दिए. धाम पहुंचने पर सीएम धामी ने धाम पहुंचे श्रद्धालुओं को सावन माह की शुभकामनाएं दी और श्रद्धालुओं की ओर से किए गए अभिवादन को भी स्वीकार किया. इस दौरान गढ़वाल कमिश्नर विनय शंकर पाण्डेय और रुद्रप्रयाग जिलाधिकारी डॉक्टर सौरभ गहरवार मौजूद रहे.

पढ़ें-बारिश में भी नहीं थम रहे भोले के भक्तों के कदम, शिव भक्तों में खासा उत्साह, पुलिस ने भी कसी कमर

Last Updated : Jul 24, 2024, 2:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details