उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सीएम धामी ने लॉन्च की 'मेरी योजना' बुक, ग्राम पंचायत स्तर पर मिलेगी सभी विभागों की जानकारी - meri yojna pustak

Meri Yojana book ​ अब सरकार को कामों, योजनाओं की जानकारी ग्राम पंचायत स्तर पर जनता को आसानी से मिल सकेगी. सीएम धामी ने मेरी योजना पुस्तक को लॉन्च किया है. इस पुस्तक में 55 विभागों की करीब 400 से अधिक योजनाओं की जानकारियों को समाहित किया गया है.

Etv Bharat
सीएम धामी ने लॉन्च की 'मेरी योजना' बुक

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 22, 2024, 11:59 AM IST

देहरादून: आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर राजनीतिक पार्टियां दमखम से तैयारियों में जुटी हुई है. वहीं, उत्तराखंड सरकार भी राज्य सरकार योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने की कवायत में जुट गई है. इसी क्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 'मेरी योजना' पुस्तक की प्रिंट कॉपी लांच की. मेरी योजना पुस्तक में उत्तराखंड के 55 विभागों की करीब 400 से अधिक योजनाओं की जानकारियों को समाहित किया गया है. जिससे लोगों को विभागों की योजनाओं का लाभ कैसे मिलेगा, इसकी पूरी जानकारी दी गई है.

कार्यक्रम क्रियावन विभाग के सचिव दीपक कुमार ने बताया मेरी योजना पुस्तक में स्वरोजगार, रोजगार, विनिवेश, कल्याणकारी योजनाओं समेत सभी विभागीय योजनाओं को सम्मिलित किया गया है. साथ ही उन्होंने कहा प्रदेश में बहुउद्देशीय कैंप या शिविर लगाए जाते हैं, लेकिन वो अलग अलग विभाग लगाते हैं, जिससे अपने विभागों की योजनाओं का प्रचार प्रसार किया जा सके. ऐसे में कार्यक्रम क्रियावन विभाग ने सभी विभागों को एक जुट करते हुए मेरी योजना पुस्तक को तैयार किया है. जिससे जनता को सभी विभागों की जानकारी एक ही जगह पर मिल सके.

उन्होंने कहा इस पुस्तक का वितरण प्रदेश के ग्राम पंचायत स्तर तक किया जाएगा. जिस पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का अनुमोदन भी कार्यक्रम क्रियावन विभाग को मिल गया है. प्रदेश के हर एक ग्राम पंचायत में एक पुस्तक दी जाएगी. जिससे ग्राम पंचायत की अध्यक्षता में होने वाले ग्राम सभा की बैठक के दौरान लोगो को जानकारियां दी जाएंगी. इसके साथ ही इस पुस्तक को, मंत्रियों, विधायकों, जिला पंचायत अध्यक्षों, दायित्वधारियों समेत सभी लोगों को भी भेजा जायेगा. इस पुस्तक का वितरण 22 फरवरी से शुरू किया जाएगा. समय समय पर इसका अपडेट वर्जन पुस्तक भी जारी किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details