उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पौड़ी में CM धामी ने की जनसभा, BJP प्रत्याशी बलूनी के लिए मांगा समर्थन, पांचों सीटों पर 'कमल' खिलने का किया दावा - Lok Sabha ELECTION 2024

CM Dhami Public Meeting in Pauri सीएम धामी ने गढ़वाल लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी अनिल बलूनी के लिए पौड़ी में जनसभा की. उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार देश की प्रगति के लिए कार्य कर रही है. इसलिए प्रदेश की पांचों सीटों पर कमल खिलने जा रहा है.

Photo- Uttarakhand Information
फोटो- उत्तराखंड सूचना

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Mar 26, 2024, 7:48 PM IST

Updated : Mar 26, 2024, 8:50 PM IST

पौड़ी में CM धामी ने की जनसभा.

पौड़ीःलोकसभा चुनाव 2024 के चुनावी माहौल में आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पौड़ी पहुंचे, जहां उन्होंने अनिल बलूनी के चुनावी प्रचार को धार दी. इस दौरान पौड़ी के रामलीला मैदान में आयोजित जनसभा को उन्होंने संबोधित भी किया. इस दौरान उनके साथ उत्तराखंड भाजपा प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम, प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, सांसद रमेश पोखरियाल निशंक, कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी भी मौजूद रहीं.

जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम धामी ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार विभिन्न योजनाओं के माध्यम से जनता को लाभ दे रही है. बदरीनाथ को मास्टर प्लान के तरह बनाया जा रहा है. केदारनाथ में पुनर्निर्माण के कार्य तेजी के साथ किए जा रहे हैं. ऑल वेदर रोड से यात्रा आसान हो गई है. ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेलवे लाइन का कार्य भी प्रगति पर है. जनता जानती है कि डबल इंजन की सरकार किस तरह देश की प्रगति के लिए कार्य कर रही है. इसलिए जनता ने मन बना लिया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार एक बार फिर देश में आएगी. अबकी बार 400 के पार भाजपा पूरे देश भर में सीटें लाने जा रही है. प्रदेश की भी पांचों सीटों पर कमल खिलने जा रहा है.

वहीं, प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा कि गढ़वाल लोक सभा सीट से अनिल बलूनी 5 लाख वोटों के अंतर से जीत दर्ज कर रहे हैं. भाजपा विकास के लिए जनता से वोट मांग रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री पुस्कर सिंह धामी के नेतृत्व में प्रदेश और देश विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा है. वहीं, अनिल बलूनी ने कहा कि वे गढ़वाल लोक सभा सीट जीतने के बाद सभी लोगों को एक साथ लेकर आगे बढ़ेंगे. हर व्यक्ति तक उनकी पहुंच होगी. केंद्र और राज्य सरकार की हर योजना को आम जन तक पहुंचाना उनका दायित्व रहेगा.

ये भी पढ़ेंःबीजेपी प्रत्याशी अनिल बलूनी ने किया नामांकन, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी भी पहुंचीं पौड़ी - Anil Baluni nomination

Last Updated : Mar 26, 2024, 8:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details