देहरादूनः मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून मुख्यमंत्री आवास में उत्तराखंड के 45 नए चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए. इसमें गृह विभाग के तहत 11 लैब असिस्टेंट और पीआरडी विभाग के तहत 34 क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल अधिकारी शामिल हैं. इस दौरान सीएम पुष्कर धामी ने सभी चयनित अभ्यर्थियों को अपनी हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित की.
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि, आज से सभी चयनित अभ्यर्थियों की एक नई शुरुआत होने जा रही है. और उन्हें उम्मीद है कि सभी अभ्यर्थी अपने तैनाती क्षेत्र में पूरी ईमानदारी और तत्परता के साथ काम करेंगे. उन्होंने कहा कि 2047 तक पीएम मोदी के विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने के लिए हर किसी को अपने कार्य क्षेत्र में विशेष योगदान देना होगा.
मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने कहा कि, बीते साढ़े तीन सालों में राजकीय सेवाओं में 19 हजार से अधिक पदों पर नियुक्तियां प्रदान की जा चुकी हैं. इसके अलावा अनेक पदों पर भर्ती प्रक्रिया चल रही है. सीएम धामी ने बताया कि सख्त नकल विरोधी कानून लागू होने के बाद भर्ती परीक्षाओं में पारदर्शिता अपनाई जा रही है. इसलिए राज्य के समतुल्य विकास के लिए सरकार अगले 25 वर्षों की राज्य की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए विकास कार्य किए जाने की दिशा में आगे बढ़ रही है.
उन्होंने कहा कि सरकार उत्तराखंड को देश की अग्रणी राज्यों की श्रेणी में लाने के लिए प्रतिबद्ध है. इसके लिए उत्तराखंड को अग्रणी राज्यों में शामिल करने के लिए सभी प्रदेशवासियों का अहम योगदान जरूरी है.
ये भी पढ़ेंःउत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग को मिले 40 नर्सिंग ऑफिसर, स्वास्थ्य मंत्री ने सौंपे नियुक्ति पत्र