उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बंद नहीं होगा आईडीपीएल का केंद्रीय विद्यालय, ऋषिकेश में बोले सीएम धामी, रामनगर में गरजे हरदा - UTTARAKHAND NIKAY CHUNAV

सीएम धामी ने ऋषिकेश में किया रोड शो, जनता से किये कई वादे

UTTARAKHAND NIKAY CHUNAV
बंद नहीं होगा आईडीपीएल का केंद्रीय विद्यालय (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 20, 2025, 7:06 PM IST

Updated : Jan 20, 2025, 7:36 PM IST

ऋषिकेश/रामनगर:निकाय चुनाव का प्रचार अंतिम चरण में है. ऐसे में बीजेपी कांग्रेस ने अंतिम क्षणों में ए़ड़ी चोटी का जोर लगा दिया है. इसी कड़ी में आज सीएम धामी ने ऋषिकेश नगर निकाय चुनाव में मेयर पद के प्रत्याशी शंभू पासवान और 40 वार्ड में खड़े पार्षद प्रत्याशियों के लिए प्रचार किया. वहीं, रामनगर में हरीश रावत ने मोहम्मद अकरम के लिए वोट अपील की.

सीएम धामी ने आज ऋषिकेश में रोड शो किया. इस दौरान उन्होंने शहर के विकास के लिए नगर निकाय चुनाव में मेयर और पार्षद प्रत्यशियों को भारी मतों से जीत दिलाने की अपील जनता से की. उन्होंने कहा शहर से कचरा हटाने का काम अब शंभू पासवान करेंगे. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश विकास की ओर अग्रसर हो रहा है. उत्तराखंड सभी राज्यों में श्रेष्ठ राज्य बने इसके लिए लगातार सरकार प्रयास कर रही है.

बंद नहीं होगा आईडीपीएल का केंद्रीय विद्यालय (ETV BHARAT)

सीएम धामी ने कहा पहाड़ी शहरों की तस्वीर संवारने के लिए भी काम किया जा रहा है. युवाओं को रोजगार देने के लिए उत्तराखंड सरकार अग्रणी भूमिका निभा रही है. भाजपा सरकार ने 4.4% बेरोजगारी कम की है. उन्होंने कहा उत्तराखंड में समान नागरिकता कानून जल्दी लागू होने जा रहा है. सीएम धामी ने कहा 85 करोड़ की लागत से ऋषिकेश नगर निगम के स्थान पर मल्टी स्टोरी पार्किंग का निर्माण भी जल्दी होना है. आईडीपीएल के केंद्रीय विद्यालय को केंद्र सरकार से बात करके दूसरी जगह शिफ्ट किया जाएगा.

रामनगर में हरदा ने किया प्रचार (ETV BHARAT)

रामनगर में हरदा ने किया प्रचार:रामनगर के निकाय चुनाव में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत पहुंचे. उन्होंने यहां ओपन कैंडिडेट मोहम्मद अकरम के पक्ष मे रोड शो किया. उसके बाद उन्होंने लखनपुर मे उनके पक्ष मे जनसभा कर मोहम्मद अकरम के लिए जनता से वोट मांगे. उन्होंने कहा कांग्रेस में कोई गुटबाजी नहीं है. सर्वम्मति से इस सीट को ओपन रखा गया है, इसलिए जिसको भी जो उम्मीदवार पसंद है वह उसके लिए प्रचार कर सकता है.

पढ़ें-उत्तराखंड निकाय चुनाव के रंग, बाड़ाहाट में सीएम धामी का रोड शो, काशीपुर में दीपक बाली ने कांग्रेस को घेरा -

Last Updated : Jan 20, 2025, 7:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details