धनबादः झारखंड के मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने कारखाने के उद्घाटन के अवसर पर कहा कि आज झारखंड के लिए बड़ा दिन है और माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सिदो-कान्हू, बिरसा मुंडा की धरती पर मैं स्वागत करता हूं. उन्होंने कहा कि आज इस प्लांट के उद्घाटन से झारखंड के विकास को नई गति मिलेगी. इस प्लांट के उद्घाटन से सिर्फ धनबाद के किसान नहीं बल्कि राज्य के किसानों को खेती करने के लिए बहुत अच्छे अवसर मिलेंगे. मुख्यमंत्री ने कहा कि जो यूरिया पैदा होगा उसका किसानों से बड़ा संबंध है. आज से शुरू हो रहे यूरिया प्लांट से लोगों को रोजगार मिलेगा और किसानों को सहायता भी मिलेगी. चुकि यह क्षेत्र कोयलांचल का है और यहां छोटे बड़े किसान भी हैं, यहां की अलग भौगोलिक स्थिति है. किसानों को हर संसाधन आराम से मिलेगा तो वह ज्यादा आराम से बेहतर जिंदगी जी सकते हैं.
झारखंड में खनिज संपदा भरी हुई है, लेकिन इस तरह खेत खलिहान भी बहुत ज्यादा है. छोटे बड़े किसान भी बहुत ज्यादा हैं. इसलिए हर तरह से आज हमको झारखंड को संवारना है. झारखंड आदिवासी बहुल है. झारखंड के लिए और धनबाद के लिए जरूरी है कि सिंचाई की व्यवस्था भी बेहतर करनी चाहिए ताकि इस यूरिया का उपयोग सही ढंग से किया जा सके.
चंपई सोरेन ने कहा कि झारखंड में प्रधानमंत्री जी का आगमन हुआ है तो बहुत सारी बात हम लोगों को बताएंगे. सिंदरी फर्टिलाइजर प्लांट शुरू होने से हमें बहुत खुशी है. इसके पीछे सबसे बड़ी वजह यही है कि यहां के किसान अपने पैर पर खड़े हो सके, यहां के किसानों की कम आमदनी है. वो ज्यादा कमा सकें किसान अपने जीवन को बेहतर कर सकें इस फर्टिलाइजर कंपनी के शुरू होने से लोगों को काफी लाभ मिलेगा. इस प्रदेश को भी इससे काफी अच्छा महसूस होगा.