झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सिंदरी में सीएम चंपई सोरेन ने पीएम मोदी का किया स्वागत, कहा- उर्वरक कारखाने से सभी किसानों को मिलेगा लाभ - PM Modi

CM Champai Soren सिंदरी उर्वरक फैक्ट्री के लिए सीएम चंपई सोरेन ने पीएम मोदी को धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि इससे सभी किसानों को फायदा मिलेगा. उन्होंने कहा प्रधानमंत्री की नीतियों से झारखंड आगे बढ़ेगा.

CM Champai Soren
CM Champai Soren

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Mar 1, 2024, 1:06 PM IST

धनबादः झारखंड के मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने कारखाने के उद्घाटन के अवसर पर कहा कि आज झारखंड के लिए बड़ा दिन है और माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सिदो-कान्हू, बिरसा मुंडा की धरती पर मैं स्वागत करता हूं. उन्होंने कहा कि आज इस प्लांट के उद्घाटन से झारखंड के विकास को नई गति मिलेगी. इस प्लांट के उद्घाटन से सिर्फ धनबाद के किसान नहीं बल्कि राज्य के किसानों को खेती करने के लिए बहुत अच्छे अवसर मिलेंगे. मुख्यमंत्री ने कहा कि जो यूरिया पैदा होगा उसका किसानों से बड़ा संबंध है. आज से शुरू हो रहे यूरिया प्लांट से लोगों को रोजगार मिलेगा और किसानों को सहायता भी मिलेगी. चुकि यह क्षेत्र कोयलांचल का है और यहां छोटे बड़े किसान भी हैं, यहां की अलग भौगोलिक स्थिति है. किसानों को हर संसाधन आराम से मिलेगा तो वह ज्यादा आराम से बेहतर जिंदगी जी सकते हैं.

झारखंड में खनिज संपदा भरी हुई है, लेकिन इस तरह खेत खलिहान भी बहुत ज्यादा है. छोटे बड़े किसान भी बहुत ज्यादा हैं. इसलिए हर तरह से आज हमको झारखंड को संवारना है. झारखंड आदिवासी बहुल है. झारखंड के लिए और धनबाद के लिए जरूरी है कि सिंचाई की व्यवस्था भी बेहतर करनी चाहिए ताकि इस यूरिया का उपयोग सही ढंग से किया जा सके.

चंपई सोरेन ने कहा कि झारखंड में प्रधानमंत्री जी का आगमन हुआ है तो बहुत सारी बात हम लोगों को बताएंगे. सिंदरी फर्टिलाइजर प्लांट शुरू होने से हमें बहुत खुशी है. इसके पीछे सबसे बड़ी वजह यही है कि यहां के किसान अपने पैर पर खड़े हो सके, यहां के किसानों की कम आमदनी है. वो ज्यादा कमा सकें किसान अपने जीवन को बेहतर कर सकें इस फर्टिलाइजर कंपनी के शुरू होने से लोगों को काफी लाभ मिलेगा. इस प्रदेश को भी इससे काफी अच्छा महसूस होगा.

मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने कहा कि हम लोग आज भी आधुनिक संसाधन के उपयोग करने में काफी पीछे हैं. हम लोगों को आर्थिक विकास के लिए आधुनिक संसाधन को मजबूत करने की जरूरत है. जिस तरीके से डिजिटल की व्यवस्था आगे बढ़ रही है, झारखंड में भी अगर किसानों को अवसर मिलता है और लोगों की शिक्षा व्यवस्था मजबूत होती है तो संभव है कि झारखंड भी आगे बढ़ेगा और हम लोग लगातार इस दिशा में काम कर रहे हैं. हम प्रधानमंत्री से यह उम्मीद भी करेंगे कि आज झारखंड को जो मिलने जा रहा है और जो यहां के मजदूर और लोग हैं वह सभी लोग उनसे काफी उम्मीद किए हैं. मैं इसी बात को लेकर कहना चाहूंगा कि विकास के लिए प्रधानमंत्री ने जो नीतियां लाई हैं उससे निश्चित तौर पर झारखंड आगे जाएगा और मैं लोगों से यह आवेदन और निवेदन भी करूंगा कि सभी लोग मिलकर काम करें.

ये भी पढ़ेंः

सिंदरी उर्वरक फैक्ट्री मोदी की गारंटी थी, हमने पूरी की, ये है मोदी की गारंटी

विकास की नई राह है सिंदरी उर्वरक कारखाना- अन्नदाता हैं देश के विकास का मूल, एमएसपी को लेकर हो रहा है काम- अर्जुन मुंडा

ABOUT THE AUTHOR

...view details