झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झारखंड में सुखाड़ की स्थिति पर बोले मुख्यमंत्री, कहा- वैकल्पिक सिंचाई की व्यवस्था करेगी सरकार - CM Champai Soren - CM CHAMPAI SOREN

CM Champai Soren on drought situation in Jharkhand. मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन दो दिवसीय सरायकेला दौरे पर हैं. अपने दौरे से दूसरे दिन वे झिलीगगोड़ा में एक निजी कार्यक्रम में शामिल हुए. यहां उन्होंने प्रदेश में सुखाड़ की स्थिति को लेकर कहा कि सरकार सिंचाई के लिए वैकल्पिक व्यवस्था करेगी.

CM Champai Soren two day visit to Saraikela
सरायकेला में सीएम चंपाई सोरेन (Etv Bharat)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jul 1, 2024, 5:47 PM IST

सरायकेला: झारखंड के कई जिलों में सुखाड़ की स्थिति पर मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने वैकल्पिक व्यवस्था करने की बात कही है. सीएम ने कहा है कि सरायकेला के राजनगर प्रखंड समेत आसपास के इलाकों में वैकल्पिक सिंचाई व्यवस्था की जाएगी. इसके साथ ही नदी से सीधे पाइप लाइन के माध्यम से खेतों तक पानी पहुंचाने की योजना को तेज किया जाएगा. जिससे सुखाड़ जैसे हालात में भी किसानों की खेती प्रभावित न होने पाए.

झारखंड में सुखाड़ की स्थिति पर बोले सीएम (ETV Bharat)

मुख्यमंत्री चंपई सोरेन रविवार को दो दिवसीय दौरे पर अपने गृह जिला सरायकेला के झिलीगगोड़ा पहुंचे थे. जहां मुख्यमंत्री ने रविवार को हूल दिवस के अवसर पर कई कार्यक्रमों में शिरकत की. वहीं सोमवार को झिलीगगोड़ा में ही एक निजी कार्यक्रम में सीएम शामिल हुए. इस दौरान सीएम ने मीडिया को संबोधित किया. पत्रकारों द्वारा पूछ गये सुखाड़ के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखंड में सुखाड़ की स्थिति से निपटने को लेकर भी सरकार योजना तैयार हो रही है ताकि किसानों को इसका लाभ मिल सके.

मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने कहा कि सरायकेला जिला के कई गांवों को चिन्हित कर अंडर ग्राउंड पाइप लाइन योजना से खेतों में पानी पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है. इस योजना को समय से धरातल पर पूरा किया जा रहा है. ग्रामीणों के जमीनों का बिना अधिग्रहण किए हुए पाइप लाइन योजना को सफलतापूर्वक पूरा करना है.

1 जुलाई से नए कानून से बेहतर होगी व्यवस्था- सीएम

1 जुलाई से पूरे देश में नए कानून लागू होने के मुद्दे पर मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने प्रतिक्रिया दी. सीएम ने कहा कि नया कानून लागू होने से देश में कानून व्यवस्था बेहतर और सुदृढ़ होगी. झिलीगगोड़ा में निजी कार्यक्रम में शिरकत करने के बाद मुख्यमंत्री जमशेदपुर के लिए निकल गये, जहां से वे हेलीकॉप्टर से रांची के लिए रवाना हुए.

इसे भी पढ़ें- चंपाई सोरेन का ऐलान, लोगों को मिलेगा 15 लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा, बनेगी 15 हजार किलोमीटर सड़कें - Health Insurance

इसे भी पढ़ें- हूल के नायक को सीएम चंपाई सोरेन और हेमंत सोरेन ने किया नमन, मुख्यमंत्री ने भोगनाडीह को दी करोड़ों की सौगात - Hul Diwas 2024

इसे भी पढ़ें- झारखंड को बड़ी सौगातः महिलाओं को हर महीने मिलेंगे 1000 रुपये, जनता को 200 यूनिट बिजली फ्री, कैबिनेट बैठक के जरिए सौगातों की बौछार - Champai cabinet meeting

ABOUT THE AUTHOR

...view details