झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सीएम चंपाई सोरेन ने उलगुलान महारैली की तैयारियों का लिया जायजा, कहा- झारखंड की धरती से तानाशाह सरकार के खिलाफ दिया जाएगा संदेश - Ulgulan Nyaya Maharally In Ranchi

CM Champai Soren. झारखंड के मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने उलगुलान न्याय महारैली को लेकर प्रभात तारा मैदान पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि 21 अप्रैल को झारखंड की धरती से केंद्र की तानाशाह सरकार के खिलाफ उलगुलान का संदेश दिया जाएगा.

http://10.10.50.75//jharkhand/20-April-2024/jh-ran-03-cmvijit-ulgulanmharally-7210345_20042024192705_2004f_1713621425_0.jpg
Ulgulan Nyaya Maharally In Ranchi

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Apr 20, 2024, 9:24 PM IST

उलगुलान न्याय महारैली की तैयारी का जायजा लेने के बाद बयान देते सीएम चंपाई सोरेन और मंत्री बसंत सोरेन.

रांची: झामुमो की उलगुलान न्याय महारैली 21 अप्रैल को रांची के एचईसी परिसर स्थित प्रभात तारा मैदान में होगी. इस महारैली में इंडिया ब्लॉक के राष्ट्रीय स्तर के नेता भी पहुंच रहे हैं. लिहाजा झामुमो की कोशिश उलगुलान महारैली को ऐतिहासिक बनाने की है. प्रभात तारा मैदान में बन रहे मंच और पंडाल को देखने मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन खुद मंत्री बसंत सोरेन के साथ पहुंचे और तैयारियों का जायजा लिया. उनके साथ झामुमो के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य, डॉ हेमलाल मेहता, मनोज पांडेय, कांग्रेस नेता राकेश सिन्हा, सतीश पॉल मुंजनी, राजद नेता कैलाश यादव भी उपस्थित थे.

सीएम ने महारैली स्थल और पंडाल का किया मुआयना

महारैली स्थल और बन रहे पंडाल का मुआयना करने के बाद मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने कहा कि उनके नेता कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के बाद से झामुमो के नेता और कार्यकर्ता गांव और पंचायत स्तर पर न्याय यात्रा निकाल रहे थे. उस कार्यक्रम का कल समापन होगा.

तानाशाही को रोकना उलगुलान न्याय महारैली का उद्देश्यः सीएम

सीएम चंपाई सोरेन ने कहा कि देश में तानाशाही को रोकना उलगुलान न्याय महारैली की पहली प्राथमिकता है. लोकतंत्र और संविधान को बचाने के लिए देशभर के कई विपक्षी नेता रांची की धरती से उलगुलान करेंगे. उन्होंने कहा कि झारखंड और दिल्ली में क्या हुआ यह सब जानते हैं. जिनके नाम पर हमें जनादेश मिला था, उन्हें साजिश रचकर केंद्र के इशारे पर फंसा दिया गया और सरकार को अस्थिर करने की कोशिश की गई. हमें नेतृत्व परिवर्तन करना पड़ा. यही काम दिल्ली के मुख्यमंत्री के साथ किया गया. मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने कहा कि कल की महारैली में इंडिया ब्लॉक के सभी बड़े राष्ट्रीय नेता मौजूद रहेंगे. आदिवासी बहुल झारखंड प्रदेश से देश-प्रदेश में केंद्र की तानाशाही सरकार के खिलाफ उलगुलान का संदेश जाएगा.

बाबूलाल बॉर्डर पर जाकर गाड़ी और आदमी गिनें- चंपाई

मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने कहा कि बाबूलाल मरांडी अब प्रदेश के बॉर्डर पर जाकर यह गिनने का काम करें कि किस राज्य से कितने लोग उलगुलान न्याय महारैली में पहुंच रहे हैं. अब उनका यही काम बचा हुआ है. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा का कोई भी विधायक नाराज नहीं है और कल होने वाली उलगुलान न्याय महारैली का संदेश देश भर में जाएगा और लोकसभा चुनाव पर भी इसका असर पड़ेगा.

उलगुलान न्याय महारैली के मंच से मोदी सरकार का लोकतंत्र विरोधी चेहरा उजागर होगा- बसंत सोरेन

वहीं चंपई सोरेन सरकार में मंत्री बसंत सोरेन ने कहा कि प्रभात तारा मैदान में होने वाली उलगुलान न्याय महारैली का संदेश देशभर में जाएगा. झारखंड और देश की जनता इस रैली के माध्यम से जान पाएगी कि कैसे केंद्र की भाजपा सरकार ने लोकतंत्र और संविधान विरोधी काम किया है. बसंत सोरेन ने एक सवाल के जवाब में कहा कि महारैली को लेकर बनाए गए बैनर, होर्डिंग में मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन को नजरअंदाज करने का बाबूलाल मरांडी का आरोप बचकाना है. उन्होंने कहा कि बाबूलाल मरांडी के आरोपों पर जवाब देने की जरूरत नहीं है. हम सब एक हैं . मंत्री बसंत सोरेन ने कहा कि निश्चित रूप से कल की महारैली का असर लोकसभा चुनाव के नतीजे पर पड़ेगा, जिसे 04 जून को देखा जा सकता है.

ये भी पढ़ें-

झामुमो की उलगुलान महारैली: बैनर-होर्डिंग्स से पटी रांची, जानिए कैसा बनाया गया है मंच, कौन-कौन यहां रहेंगे मौजूद - JMM Ulgulan Maharally Rally

बाबूलाल मरांडी ने उलगुलान महारैली को बताया आदिवासी अपमान रैली तो गरमा गई झारखंड की राजनीति! झामुमो और कांग्रेस ने किया पलटवार - Jharkhand Politics

पूर्व सीएम हेमंत सोरेन को ले डूबे पंकज-पिंटू और विजय, बोले लोबिन, नहीं होंगे उलगुलान न्याय महारैली में शामिल - JMM Ulgulan Rally In Ranchi

ABOUT THE AUTHOR

...view details