सीएम चंपाई सोरेन ने मोदी सरकार पर निशाना साधा सरायकेला: झारखंड के मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन अपने गृह विधानसभा क्षेत्र सरायकेला के दो दिवसीय दौरे पर हैं. सोमावर को आदित्यपुर पहुंचते ही मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने पत्रकारों के साथ वार्ता की. इस मौके पर उन्होंने रांची में आयोजित उलगुलान न्याय महारैली को सफल बताते हुए मोदी सरकार पर तीखा प्रहार किया.
उलगुलान रैली सफल
रविवार को रांची में संपन्न हुए इंडिया गठबंधन की उलगुलान न्याय रैली को सफल बताते हुए मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने कहा कि देशभर से इंडिया गठबंधन नेताओं के एकता का परिचय उलगुलान रैली के माध्यम से दिया गया है. जिसका नतीजा इस लोकसभा चुनाव 2024 में झारखंड में खूब देखने को मिलेगा. सीएम ने दावा किया कि झारखंड की सभी 14 लोकसभा सीट इंडिया गठबंधन के खाते में ही आएगी.
5 किलो अनाज है सिर्फ मोदी की गारंटी
केंद्र मोदी सरकार पर प्रहार करते हुए मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने कहा कि 10 वर्ष के कार्यकाल में 80 करोड़ लोगों को 5 किलो चावल देने की गारंटी सिर्फ मोदी सरकार के पास है. जबकि देश में बढ़ रही महंगाई, बेरोजगारी दूर करने मोदी सरकार ने कोई काम नहीं किया. बेघर को छत तक नसीब नहीं हो सका है. झारखंड में केवल 8 लाख से अधिक पीएम आवास के आवेदनों को रद्द किया गया. लेकिन बाद में झारखंड सरकार ने अबुआ आवास के माध्यम से वैसे लोगों को आवास देने की पहल की है.
बता दें मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन दो दिवसीय दौरे पर सोमवार दोपहर को आदित्यपुर पहुंचे. आदित्यपुर पहुंचने पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया. यहां पर सीएम ने पत्रकारों से वार्ता की. जिसमें उन्होंने ये तमाम बातों का जिक्र किया.
इसे भी पढ़ें- सरायकेला में बूथ कमेटी बैठक में शामिल हुए सीएम चंपाई सोरेन, झारखंड की सभी 14 लोकसभा सीटों पर महागठबंधन की जीत का किया दावा - Lok Sabha Election 2024
इसे भी पढ़ें- सीएम चंपाई सोरेन और कल्पना समेत कई नेता होंगे झामुमो के स्टार प्रचारक, राजद की लिस्ट में तेजप्रताप और तेजस्वी के नाम! - Lok Sabha election 2024
इसे भी पढ़ें- WATCH: उलगुलान न्याय महारैली में गरजे सीएम चंपाई सोरेन, कहा- भाजपा इस सरकार को हिलाने की कोशिश कर रही है - Ulgulan Nyay Maharally