रांची:झारखंड के मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन शुक्रवार सुबह रांची स्थित बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार पहुंचे और पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात की. जानकारी के अनुसार सीएम ने ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम से भी मुलाकात की, हालांकि मंत्री से मुलाकात की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.
मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने जेल में की हेमंत सोरेन से मुलाकात (ईटीवी भारत) मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन शुक्रवार सुबह अचानक रांची के होटवार स्थित बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार पहुंचे और अंदर जाकर पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात की. दोनों के बीच काफी देर तक बातचीत चली. हालांकि वर्तमान मुख्यमंत्री और पूर्व मुख्यमंत्री के बीच क्या चर्चा हुई, इसका खुलासा नहीं हो पाया है. मुलाकात के बाद निकलने के बाद सीएम चंपाई सोरेन ने मीडिया से कोई बात नहीं की.
लगाए जा रहे कयास
सीएम चंपाई सोरेन और हेमंत सोरेन के बीच हुए इस मुलाकात को लेकर कई तरह के कयास भी लगाए जा रहे हैं. एक कयास यह लगाया जा रहा है कि 1 जून को संथाल की तीनों सीटों दुमका, राजमहल और गोड्डा पर मतदान होना है, इस मुलाकात का असर उन सीटों पर हो सकता है. वहीं 1 जून को दिल्ली में इंडिया गठबंधन की दिल्ली में बैठक है. इसे लेकर भी पार्टी की रणनीति को लेकर दोनों के बीच चर्चा होने के कयास लगाए जा रहे हैं.
यह भी पढ़ें:लोकसभा चुनाव में झामुमो को जीत मिलेगी या हार, नतीजे से तय होगा सीएम चंपाई सोरेन का राजनीतिक भविष्य! - Lok Sabha elections 2024
यह भी पढ़ें:झामुमो में पावर शिफ्टिंग पॉलिटिक्स! चुनावी हलचल के बीच सरायकेला प्रवास पर गये सीएम, क्या कल्पना की होगी ताजपोशी? संकेत समझिए - Power shifting in Jharkhand
यह भी पढ़ें:क्या सीएम चंपाई सोरेन पार्टी एकजुट रखने में हैं असमर्थ, बीजेपी ने कहा- लोकसभा चुनाव के बाद झामुमो में होगी टूट - Lok Sabha Election 2024