झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सीएम चंपई सोरेन ने रखी पीरटांड़ मेगा लिफ्ट सिंचाई योजना की आधारशिला, 17 पंचायत के लोगों को मिलेगी पटवन की सुविधा

Pirtand Mega Lift Irrigation Scheme. गिरिडीह के पीरटांड़ के लोगों को सिंचाई की सुविधा मिलेगी. यहां गांव-गांव तक पटवन की व्यवस्था की जा रही है. राज्य सरकार की तरफ से इस योजना की भेंट पीरटांड़ के लोगों को दी जा रही है. मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने इस योजना का शिलान्यास किया.

CM Champai Soren laid foundation stone of Pirtand Mega Lift Irrigation Scheme
CM Champai Soren laid foundation stone of Pirtand Mega Lift Irrigation Scheme

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Mar 10, 2024, 5:35 PM IST

Updated : Mar 10, 2024, 7:14 PM IST

जानकारी देते संवाददाता अमरनाथ सिन्हा

गिरिडीह: कभी पिछड़ा और अति उग्रवाद प्रभावित इलाके में शुमार पीरटांड को सिंचाई परियोजना का तोहफा झारखंड सरकार ने दिया है. झारखंड सरकार ने पीरटांड मेगा लिफ्ट सिंचाई योजना की शुरुआत की. रविवार को मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने इस परियोजना की आधारशिला रखी. मधुबन के मकर संक्रांति मेला मैदान में आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्यमंत्री चंपई सोरेन, मंत्री बसंत सोरेन, विधायक सुदिव्य कुमार, इरफान अंसारी ने संयुक्त रूप से किया.

कार्यक्रम के दौरान उपस्थिति लोगों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने कहा कि इससे पहले डबल इंजन की सरकार ने कभी भी यहां के लोगों की मजबूरी को नहीं समझा. पिछली सरकार ने सिर्फ बहरूपिया बात की और लोगों को बरगलाया. जब हेमंत सोरेन के नेतृत्व में झारखंड में सरकार बनी तो उन्होंने राज्य का समुचित विकास के लिए रूपरेखा तैयार की. कोरोना काल से जूझने के बाद जब जनजीवन पटरी पर आयी तो हेमंत सोरेन के नेतृत्व में विकास को गति मिली. बुनियादी समस्या को दूर करने के लिए कई योजना को धरातल में लाया. यह मेगा सिंचाई परियोजना भी हेमंत सोरेन के सोच का परिणाम है. कहा कि इस परियोजना का सीधा लाभ यहां के किसानों को मिलेगा तो पलायन भी रुकेगा.

जानकारी देते संवाददाता अमरनाथ सिन्हा

भाजपा ने जनता को दिया धोखा

सीएम ने कहा कि झारखंड को धोखा देने का काम भाजपा की सरकार ने किया है. उन्होंने कहा कि यहां से खनिज सम्पदा को लूटा गया और दूसरे प्रदेश भेजा गया. यहां डीवीसी भी है, डीवीसी ने यहां की जमीन, पानी कोयला का उपयोग किया परन्तु झारखंड के लोगों का भला कैसे होगा, कैसे खेत में पानी मिलेगा इसपर ध्यान नहीं दिया.

बाहरियों ने खड़ी की बिल्डिंग, भूमिपुत्र बदहाल
सीएम ने कहा कि दो हजार किमी दूर से आए लोग यहां बिल्डिंग खड़ा कर देते हैं, लेकिन यहां के धरतीपुत्रों की स्थिति बदहाल है. यहां के लोगों के उत्थान पर कभी ध्यान नहीं दिया गया. सीएम ने कहा कि मेगा सिंचाई योजना से पाइपलाइन का जाल बिछेगा और हर खेत तक पानी पहुंचेगा तो लोगों की जिंदगी खुशहाल होगी. कहा कि आने वाला दिन यह पीरटांड आदर्श प्रखंड बनेगा.

ईमानदारी से काम करें जांच एजेंसी
सीएम ने कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्रीय जांच एजेंसी ईमानदारी से काम करे, किसी एक दल के इशारे पर ऐसी एजेंसी काम नहीं करे. कहा कि हेमंत सोरेन को साजिशन जेल भेजा गया. सूबे की सरकार ने हर गांव तक पक्की सड़क बनाने का संकल्प लिया है जिसपर निरंतर कार्य हो रहा है. सीएम ने भाजपा को उखाड़ फेंकने का आह्वान किया.

सभी जिले में बनेगी मेगा लिफ्ट सिंचाई योजना: बसंत
वहीं, पथ निर्माण और जल संसाधन मंत्री बसंत सोरेन ने कहा कि पीरटांड को लेकर बहुत उत्सुकता रही है. दिशोम गुरु शिबू सोरेन इसी धरती पर आश्रम चलाते थे. जहां रात्रि पाठशाला भी चलती थी. जहां समाज को आगे बढ़ाने के लिए वे निरंतर प्रयास करते रहे. कहा कि इस मेगा परियोजना को धरातल पर उतारने का बीड़ा विधायक सुदिव्य ने लिया और उसे साकार किया. कहा कि सोच अच्छी रहेगी तो योजना धरातल में उतरेगी ही. कहा कि पूरा प्रयास है कि ऐसी ही मेगा लिफ्ट परियोजना राज्य के सभी जिले में हो इसका प्रयास होगा.

पीरटांड के लिए ऐतिहासिक दिन: सुदिव्य कुमार
गिरिडीह विधायक सुदिव्य कुमार ने कहा कि आज का दिन पीरटांड के लिए ऐतिहासिक है. आज 639 करोड़ की योजना की स्वीकृति देकर यहां के लोगों का दिल जीत लिया गया. तत्कालीन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के कार्यकाल में इस योजना का आरम्भ हुआ. इस योजना के लिए मुख्यमंत्री चंपई सोरेन और मंत्री बसंत सोरेन को यहां की जनता धन्यवाद दे रही है. इस परियोजना से यहां के किसान आत्मनिर्भर होंगे.

8500 हेक्टेयर भूमि को मिलेगा पानी: सचिव
जल संसाधन विभाग के सचिव प्रशांत कुमार ने बताया कि डेढ़ साल पहले विधायक सुदिव्य कुमार आए और यहां की समस्या रखी. उन्होंने बताया कि खेतों में पानी नहीं मिलने से खेती प्रभावित हो रही है. विधायक ने बताया कि सिंचाई की सुविधा मिलेगी तो किसान लाभान्वित होंगे पलायन भी रुकेगा. सिंचाई परियोजना को लेकर सीएम से बात की गई जिसके बाद सर्वे किया गया. इसके बाद पूरी योजना तैयार की गई. इस योजना से 8500 हेक्टेयर भूमि को पानी मिलेगा. वहीं रास्ते में जितने भी तालाब आयेंगे उसमें भी पानी भरा जाएगा. ताकि लोग मछली का पालन करेंगे इसके लिए एक-एक हेक्टेयर का तालाब भी बनाया जाएगा. कहा कि इन तालाबों में पाले गए मछली की आपूर्ति कई राज्यों में होगा. बताया कि इस परियोजना से 17 पंचायत के 165 गांव को सीधा लाभ मिलेगा.

सीएम ने की पूजा
मधुबन में आयोजित पीरटांड़ मेगा लिफ्ट सिंचाई योजना का शिलान्यास कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे मुख्यमंत्री चंपई सोरेन सबसे पहले पारसनाथ में अवस्थित मारंग बुरु दिशोम मांझी थान गए. यहां पर परम्परागत तरीके से पूजा अर्चना की. यहां पूजा के दौरान राज्य की उन्नति की कामना की. यहां पूजा के बाद सीएम कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे. यहां पर आदिवासी महिलाओं ने परम्परागत तरीके से स्वागत किया. इस दौरान मंत्री बसंत सोरेन, के अलावा विधायक सुदिव्य कुमार, विधायक इरफ़ान अंसारी के अलावा कई नेता व पदाधिकारी मौजूद रहे. यहां मंच पर पहुंचते ही डीसी नमन प्रियेश लकड़ा ने सीएम का स्वागत किया. जबकि उप विकास आयुक्त ने मंत्री बसंत सोरेन का स्वागत किया.

सीएम को दिया गया स्मृति चिन्ह
इस कार्यक्रम के दौरान गिरिडीह विधायक सुदिव्य कुमार ने मुख्यमंत्री के साथ मंत्री बसन्त सोरेन, विधायक डॉ इरफ़ान अंसारी को सम्मानित किया. इस दौरान मौजूद प्रधान सचिव अरवा राजकमल, सचिव सुनील कुमार, सचिव प्रशांत कुमार के अलावा पूर्व विधायक प्रो जेपी वर्मा को भी सम्मानित किया गया.

ये भी पढ़ें:

झारखंड के सबसे लंबे ब्रिज का आज सीएम चंपई सोरेन करेंगे शिलान्यास, जामताड़ा में बराकर नदी पर बनेगा पुल

महाशिवरात्रि पर राजधानी में निकाली गई शिव बारात, पहाड़ी मंदिर के कार्यक्रम में शामिल हुए मुख्यमंत्री चंपई सोरेन, मंदिर के विकास का किया वादा

सरायकेला में 356 करोड़ की सिंचाई योजना का शिलान्यास, सीएम ने कहा- निजी कंपनियों को मुनाफे का 2% आदिवासियों पर करना होगा खर्च

सड़क मार्ग से गढ़वा पहुंचे मुख्यमंत्री चंपई सोरेन, करोड़ों की योजनाओं का किया उद्घाटन

Last Updated : Mar 10, 2024, 7:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details