लोहरदगा: भंडरा थाना क्षेत्र के राजकीय उत्क्रमित उच्च विद्यालय में बनाए गए अस्थाई कैंप में विधानसभा चुनाव ड्यूटी में आए एक एसएसबी जवान ने आत्महत्या कर ली है. जवान की पहचान कर्नाटक के अनप्पा दुग्गल के रूप में हुई है. मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस-प्रशासन के वरीय पदाधिकारी मौके पर पहुंचे हैं. पूरे मामले की जांच की जा रही है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. कहा जा रहा है कि एसएसबी के जवान ने रात भर गार्ड ड्यूटी की इसके बाद अहले सुबह आत्महत्या कर ली है. आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है.
सूत्रों के अनुसार ये घटना सुबह करीब 4.30 बजे की है. मामले की सूचना जैसे ही एसएसबी अधिकारियों को मिली वे तुरंत मौके पर पहुंच गए और मामले की जांच में जुट गई. शव को फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है. कहा जा रहा है कि अनप्पा दुग्गल ने करीब सुबह चार बजे से तक गार्ड की ड्यूटी की थी. इसके बाद वह दूसरे तल पर बाथरूम में गया और वहां उसने आत्महत्या कर ली. झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 शांतिपूर्ण ढंग से हों इसके लिए केंद्रीय बलों की तैनाती की गई है. इसके लिए भंडरा थाना क्षेत्र के राजकीय उत्क्रमित उच्च विद्यालय में एसएसबी जवानों का अस्थाई कैंप बनाया गया है. यहीं पर जवान ने आत्महत्या की है.
ये भी पढ़ें:
रांची में सीआरपीएफ जवान ने की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस - CRPF Jawan Suicide in Ranchi