लोहरदगा: झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए ड्यूटी में आये हुए सशत्र सीमा बल के जवान ने आत्महत्या कर ली. सूचना मिलते ही पुलिस मामले की जांच और आगे की कार्रवाई कर रही है. मृतक के परिजनों को इस घटना की सूचना दी गई है. आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है. जांच के बाद ही आत्महत्या के कारणों का खुलासा हो सकेगा.
लोहरदगा जिला के भंडरा थाना क्षेत्र के राजकीय उत्क्रमित उच्च विद्यालय में इन जवानों के लिए अस्थायी कैंप बनाया गया है. यहां पर मंगलवार की सुबह एसएसबी के जवान ने खुद को अपनी इंसास राइफल से गोली मार ली. गोली जबड़ा और खोपड़ी को भेदते हुए पार निकल गई. जिससे मौके पर ही जवान की मौत हो गई. सूचना मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है.
कर्नाटक का रहने वाला था जवान
जवान अनप्पा दुग्गल कर्नाटक के बेलगाम जिला के सौंदत्ती हिरेउलीगेरी गांव का रहने वाला था. वह अपनी बटालियन के साथ लोहरदगा आया हुआ था, उसकी टीम को अस्थायी कैंप भंडरा के राजकीय उत्क्रमित उच्च विद्यालय बिटपी स्थित कैंप में ठहराया गया था. इसी बीच जवान में अपनी सर्विस इंसास राइफल से खुद को गोली मार ली.
इस घटना को लेकर पुलिस निरीक्षक सच्चिदानंद साहू का कहना है कि पुलिस को जवान की आत्महत्या करने की सूचना मिली थी. जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की है. शव को पोस्टमार्टम के लिए लोहरदगा सदर अस्पताल भेजा जा रहा है. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस-प्रशासन के वरीय पदाधिकारी मौके पर पहुंचे हैं. पूरे मामले की जांच की जा रही है. साथ ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है. आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है.
इस मामले में लोहरदगा एसपी हारिस बिन जमां का कहना है कि एसएसबी के जवान ने खुद को गोली मार ली है, जिसमें उनकी मौके पर ही मौत हो गयी गयी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. अभी तक आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है. जांच के बाद ही आत्महत्या के पीछे की वजह पता चलेगी. प्रथम दृष्टया पारिवारिक कारण लग रहा है. जवान अनप्पा दुग्गल सोमवार की रात कैंप में गार्ड ड्यूटी पर था. उसने रात में अपने घर पर फोन कर काफी देर तक बात की. इसके बाद मंगलवार की सुबह स्कूल के छत में बने हुए शौचालय में जवान ने अपनी सर्विस इंसास राइफल से खुद को गोली मार कर आत्महत्या कर ली. गोली की आवाज सुनकर कैंप में मौजूद अन्य जवान वहां पर पहुंचे.
एसपी ने बताया कि जब अन्य जवान शौचालय की तरफ पहुंचे तो उन्होंने अनप्पा दुग्गल को जमीन पर गिरा हुआ पाया. वह खून से लतपथ था. गोली जवान के खोपड़ी को भेदती हुई पार कर चुकी थी. मौके पर ही उसकी मौत हो गई थी. जिसके बाद मामले की सूचना पुलिस के वरीय पदाधिकारी को दी गई. एसपी के निर्देश पर पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच की जा रही है. घटना को लेकर मृतक के घर में भी सूचना दी गई है. पोस्टमार्टम के उपरांत शव को मृतक के गांव भेजा जाएगा. इस घटना से मृतक जवान के साथ आए हुए अन्य जवान हैरान हैं.
ये भी पढ़ें:
रांची में सीआरपीएफ जवान ने की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस - CRPF Jawan Suicide in Ranchi