जामताड़ा: बराकर नदी के बिरगांव और बरबेंदिया घाट पर 263. 88 करोड़ की लागत से बनने वाले पुल का शिलान्यास रविवार को मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने किया. इस मौके पर पथ निर्माण मंत्री बसंत सोरेन और जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी मौजूद रहे. इस दौरान मुख्यमंत्री ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा और कई गंभीर आरोप लगाए.
भाजपा पर राज्य की खनिज संपदा लूटना का लगाया आरोप
मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने पुल शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान भाजपा पर जमकर जुबानी हमला बोला. मुख्यमंत्री ने भाजपा पर राज्य की खनिज संपदा को लूटने का आरोप लगाया. मुख्यमंत्री ने कहा कि जब से झारखंड राज्य का गठन हुआ भाजपा ने लंबे समय तक राज्य का नेतृत्व किया, लेकिन राज्य के हित के लिए और आदिवासी मूलवासियों के हित के लिए भाजपा ने कभी नहीं सोचा. सिर्फ यहां की खनिज संपदा को लूटने में लगे रहे.
झूठा आरोप लगाकर हेमंत सोरेन को जेल भिजवायाः सीएम
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की लोकप्रियता और हेमंत सोरेन के काम को देखकर भाजपा ने केंद्रीय एजेंसी को लगाकर हेमंत सोरेन को जेल भिजवाने का काम किया. सीएम चंपाई सोरेन ने आगे कहा कि पूर्व में हेमंत की सरकार ने इस राज्य के हित के लिए यहां के नौजवानों और किसानों के लिए कई काम किए हैं. सर्वजन पेंशन योजना लागू किया, हर घर नल योजना लागू करने का काम किया. किसान का बेटा और आदिवासी का बेटा अच्छे स्कूल में पढ़े इसके लिए मॉडल स्कूल बनाने का काम किया. ये सभी कार्य देखकर भाजपा वालों के पेट में दर्द होने लगा. नतीजतन केंद्रीय एजेंसी को पीछे लगाकर झूठा आरोप लगाकर हेमंत सोरेन को जेल भिजवाने का काम किया.
राज्य सरकार को अस्थिर करने का प्रयास करने का लगाया आरोप
सीएम चंपाई सोरेन ने आगे कहा कि भाजपा राज्य सरकार को कभी स्थिर रहने देना नहीं चाहती थी. इसलिए राज्य सरकार को अस्थिर करने के लिए हर तरह के हत्कंडे अपनाए. इस दौरान मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने भाजपा को झूठ बोलने वाली पार्टी करार दिया. उन्होंने कहा कि भाजपा ने समाज में एक-दूसरे को लड़ाने का काम किया है.
लोकसभा चुनाव में झारखंड की एक भी सीट भाजपा को जीतने नहीं देंगेः सीएम
सामारोह में मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने कहा कि लोकसभा चुनाव में झारखंड की 14 सीटों में से एक भी सीट बीजेपी को जीतने नहीं देंगे. उन्होंने कहा कि बीजेपी कितना भी जोर लगा ले झारखंड की एक भी लोकसभा सीट उसके खाते में नहीं आएगी.
15000 किलोमीटर रोड बनाने की घोषणा और शिक्षा पर दिया जोर