झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बराकर नदी पर बरबेंदिया पुल का सीएम चंपाई सोरेन ने किया शिलान्यास, भाजपा को बताया झूठ बोलने वाली पार्टी

CM Champai Soren laid foundation stone of Barbandia bridge.जामताड़ा के लोगों को आनेवाले दिनों में धनबाद पहुंचने में आसानी होगी. क्योंकि जामताड़ा से धनबाद की दूरी घटने वाली है. बराकर नदी पर जल्द ही पुल का निर्माण कार्य शुरू होने वाला है. रविवार को सीएम चंपाई सोरेन ने पुल निर्माण की आधारशिला रखी.

CM Champai Soren In Jamtara
CM Champai Soren Laid Foundation Stone Of Barbandia Bridge Construction

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Mar 10, 2024, 8:38 PM IST

जामताड़ा: बराकर नदी के बिरगांव और बरबेंदिया घाट पर 263. 88 करोड़ की लागत से बनने वाले पुल का शिलान्यास रविवार को मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने किया. इस मौके पर पथ निर्माण मंत्री बसंत सोरेन और जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी मौजूद रहे. इस दौरान मुख्यमंत्री ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा और कई गंभीर आरोप लगाए.

भाजपा पर राज्य की खनिज संपदा लूटना का लगाया आरोप

मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने पुल शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान भाजपा पर जमकर जुबानी हमला बोला. मुख्यमंत्री ने भाजपा पर राज्य की खनिज संपदा को लूटने का आरोप लगाया. मुख्यमंत्री ने कहा कि जब से झारखंड राज्य का गठन हुआ भाजपा ने लंबे समय तक राज्य का नेतृत्व किया, लेकिन राज्य के हित के लिए और आदिवासी मूलवासियों के हित के लिए भाजपा ने कभी नहीं सोचा. सिर्फ यहां की खनिज संपदा को लूटने में लगे रहे.

झूठा आरोप लगाकर हेमंत सोरेन को जेल भिजवायाः सीएम

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की लोकप्रियता और हेमंत सोरेन के काम को देखकर भाजपा ने केंद्रीय एजेंसी को लगाकर हेमंत सोरेन को जेल भिजवाने का काम किया. सीएम चंपाई सोरेन ने आगे कहा कि पूर्व में हेमंत की सरकार ने इस राज्य के हित के लिए यहां के नौजवानों और किसानों के लिए कई काम किए हैं. सर्वजन पेंशन योजना लागू किया, हर घर नल योजना लागू करने का काम किया. किसान का बेटा और आदिवासी का बेटा अच्छे स्कूल में पढ़े इसके लिए मॉडल स्कूल बनाने का काम किया. ये सभी कार्य देखकर भाजपा वालों के पेट में दर्द होने लगा. नतीजतन केंद्रीय एजेंसी को पीछे लगाकर झूठा आरोप लगाकर हेमंत सोरेन को जेल भिजवाने का काम किया.

राज्य सरकार को अस्थिर करने का प्रयास करने का लगाया आरोप

सीएम चंपाई सोरेन ने आगे कहा कि भाजपा राज्य सरकार को कभी स्थिर रहने देना नहीं चाहती थी. इसलिए राज्य सरकार को अस्थिर करने के लिए हर तरह के हत्कंडे अपनाए. इस दौरान मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने भाजपा को झूठ बोलने वाली पार्टी करार दिया. उन्होंने कहा कि भाजपा ने समाज में एक-दूसरे को लड़ाने का काम किया है.

लोकसभा चुनाव में झारखंड की एक भी सीट भाजपा को जीतने नहीं देंगेः सीएम

सामारोह में मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने कहा कि लोकसभा चुनाव में झारखंड की 14 सीटों में से एक भी सीट बीजेपी को जीतने नहीं देंगे. उन्होंने कहा कि बीजेपी कितना भी जोर लगा ले झारखंड की एक भी लोकसभा सीट उसके खाते में नहीं आएगी.

15000 किलोमीटर रोड बनाने की घोषणा और शिक्षा पर दिया जोर

सामारोह में मुख्यमंत्री चंपाई सेरेन ने राज्य में 15000 किलोमीटर रोड बनाने की घोषणा की. साथ ही शिक्षा पर ज्यादा जोर दिया. मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने कहा कि किसानों को खेत तक पानी पहुंचाने का काम करेंगे और यहां के किसानों, दलित और अल्पसंख्यकों को पैर पर खड़ा करने का काम राज्य सरकार करेगी. उन्होंने कहा कि यहां के दलित, किसान और आदिवासी के बच्चों को शिक्षित बनाने का काम राज्य सरकार करेगी. सीएम ने कहा कि लोग शिक्षित होंगे, तभी झारखंड का विकास होगा. उन्होंने कहा कि जब यहां के बच्चे शिक्षित हो जाएंगे तो भाजपा की दाल नहीं गलेगी.

अन्य कई योजनाओं का सीएम ने जामताड़ा में किया शिलान्यास

इस दौरान मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने कई अन्य योजनाओं का भी शिलान्यास किया और लाभुकों के बीच परिसंपत्ति का भी वितरण किया. मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन रविवार को जामताड़ा-निरसा पथ के बरबेंदिया में बराकर नदी पर 263.88 करोड़ की लागत से उच्च स्तरीय फोरलेन पुल निर्माण कार्य का शिलान्यास किया.

बरबंदिया घाट पर 14 लोगों की नाव हादसे में हो गई थी मौत

पुल निर्माण की आधारशिला रखने के दौरान मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने बिरगांव नदी घाट पर आयोजित कार्यक्रम में कहा कि बराकर नदी का बरबेंदिया घाट पर 14 लोगों की नाव हादसे में मौत हो गई थी. इस कारण पुल का निर्माण कार्य शीघ्र शुरू किया जाएगा. उन्होंने कहा कि यह झारखंड का सबसे लंबा पुल होगा, जो जामताड़ा को धनबाद से जोड़ेगा.

2984 मीटर होगी पुल की लंबाई

पुल की लंबाई 2984 मीटर होगी. जिसमें पुल की चौड़ाई 1584 मीटर और पहुंच पथ की लंबाई 1400 होगी. इस पुल में कुल 44 पिलर होंगे. इस पुल के निर्माण में न्यू इंजीनियरिंग टेक्नोलॉजी का उपयोग किया जाएगा. इस पुल का निर्माण हो जाने पर जामताड़ा के साथ-साथ संथाल परगना के अन्य जिलों से धनबाद की दूरी कम हो जाएगी. वर्तमान में निरसा से जामताड़ा की दूरी लगभग 60 से 70 किलोमीटर है. पुल के बन जाने से यह दूरी मात्र 30 किलोमीटर हो जाएगी. इससे इस क्षेत्र में कृषि, आर्थिक, औद्योगिक एवं पर्यटन के विकास से रोजगार का सृजन का मार्ग प्रशस्त होगा.

ये भी पढ़ें-

झारखंड के सबसे लंबे ब्रिज का आज सीएम चंपई सोरेन करेंगे शिलान्यास, जामताड़ा में बराकर नदी पर बनेगा पुल

LIVE: जामताड़ा में बराकर नदी पर बनने वाले पुल का शिलान्यास समारोह

बरबेंदिया पुल का असली गुनहगार कौन? आपसी टशन या कमीशन की चढ़ी भेंट, जानिए पूरी कहानी

ABOUT THE AUTHOR

...view details