साहिबगंज:जिले के भोगनाडीह में आयोजित प्रमंडल स्तरीय कार्यक्रम में सीएम चंपई सोरेन ने साहिबगंज, गोड्डा और पाकुड़ के लाभार्थियों को अबुआ आवास योजना की सौगात दी. कार्यक्रम में सीएम ने अबुआ आवास के लाभुकों को अपने हाथों से स्वीकृति पत्र वितरित किया. कुल 24532 लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र सौंपा गया. इसके तहत प्रथम किश्त के रूप में 73 करोड़ 59 लाख 60 हजार रूपये की धनराशि डीबीटी के माध्यम से हस्तांतरित की गयी.
शहीदों के सपनों का बनाएंगे झारखंड-सीएम
कार्यक्रम के दौरान लोगों को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि वीरों और उलगुलान की इस धरती से मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि हम अपने शहीदों और आंदोलनकारियों के सपनों का झारखंड बनाएंगे. इस मौके पर मुख्यमंत्री ने साहिबगंज, पाकुड़ और गोड्डा जिले के 24532 परिवारों को आवास के लिए स्वीकृति पत्र प्रदान किया. जिसमें साहिबगंज से 7911, पाकुड़ से 6649 और गोड्डा जिले से 9972 लाभुक हैं. मुख्यमंत्री ने इन सभी के बैंक खातों में पहली किस्त के रूप में 73 करोड़ 59 लाख 60 हजार रुपये की राशि डीबीटी के माध्यम से हस्तांतरित की.
ये रहे मौजूद