भरतपुर/डीग :मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा रविवार सुबह डीग जिले के पूंछरी का लौठा पहुंचेंगे। यहां सीएम शर्मा अपने जन्मदिन के अवसर पर मुखारविंद मंदिर और श्रीनाथ जी मंदिर पूजा करेंगे. साथ ही 250 करोड़ बजट की पूंछरी का लौठा और गोवर्धन परिक्रमा विकास परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे. इस दौरान साथ में हिंदुस्तान जिंक और वेदांता ग्रुप के चेयरपर्सन अनिल अग्रवाल भी मौजूद रहेंगे.
डीग के जनसंपर्क अधिकारी मनीष शर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा रविवार सुबह 7.30 बजे हेलिकॉप्टर से जयपुर से उड़ान भरकर सुबह 8.15 बजे पूंछरी का लौठा पहुंचेंगे. यहां सुबह 8.25 बजे से सुबह 10 बजे तक मुखारविंद मंदिर और पूंछरी का लौठा में पूजा करेंगे. जन्मदिन के अवसर पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सुबह 10 बजे से सुबह 11.05 बजे तक श्री नाथ जी मंदिर परिसर में पूंछरी का लौठा और गोवर्धन परिक्रमा विकास परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे. इस दौरान पूंछरी का लौठा में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे. उसके बाद सुबह 11.15 बजे मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा हेलिकॉप्टर से जयपुर रवाना हो जाएंगे.