उदयपुर :प्रदेश की भजनलाल सरकार के एक साल के कार्यकाल पूरा होने पर शनिवार को लेक सिटी उदयपुर में राज्य स्तरीय महिला सम्मेलन का आयोजन किया गया. इस सम्मेलन में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए. वहीं, उनके साथ उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी भी मौजूद रहीं. इस दौरान सम्मेलन को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि नारी की सुदृढ़ व सम्मानजनक स्थिति एक उन्नत, समृद्ध और मजबूत समाज व राष्ट्र का प्रतीक है. ऐसे में इसे ध्यान में रखते हुए हमारी सरकार का एक वर्ष महिलाओं के सम्मान, सुरक्षा और कल्याण को समर्पित रहा है.
उन्होंने कहा कि पिछले साल प्रदेश की जनता ने हमें सेवा का जो मौका दिया, उसमें माता-बहनों की आधी आबादी की महत्वपूर्ण भागीदारी रही. हमारे शास्त्रों में कहा भी गया है कि 'यत्र नार्यस्तु पूज्यन्ते रमन्ते तत्र देवता' यानी जहां नारियों की पूजा होती है, वहां देवता निवास करते हैं. सीएम ने कहा कि स्वामी विवेकानंद का भी कहना था कि महिलाओं की स्थिति में सुधार लाए बिना दुनिया का कल्याण संभव नहीं है.
इसे भी पढ़ें -भजनलाल सरकार की बेटियों को बड़ी सौगात, राज्य में जन्म के साथ ही लाडो बनेंगी लखपति - LADO PROTSAHAN YOJANA
मां बच्चे की प्रथम गुरु :उन्होंने कहा कि किसी भी समाज को उन्नत और प्रगतिशील बनाने में पुरुष और महिला दोनों की भूमिका होती है. मुख्यमंत्री ने कहा कि महिलाएं एक माता के रूप में अपने बच्चे में संस्कृति, सभ्यता और मानवीय गुणों के विकास में प्रारंभ से ही महत्वपूर्ण योगदान देती हैं. इसी वजह से माता को बच्चे की प्रथम गुरु भी कहा गया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने अपने संकल्प पत्र में प्रदेश की माता-बहनों से वादा किया था कि हम नारियों के खिलाफ अपराधों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई करेंगे. हमारी सरकार बनने के बाद उस संकल्प को ही अपना ध्येय मानकर हमने नारी सुरक्षा और नारी कल्याण के लिए काम किया है.
उन्होंने कहा कि राज्य में सार्वजनिक स्थानों पर महिलाओं के साथ होने वाली छेड़छाड़ की घटनाओं की रोकथाम व बच्चियों और महिलाओं को भयमुक्त वातावरण प्रदान करने के लिए हमने राज्य में 500 कालिका पेट्रोलिंग यूनिट के गठन का निर्णय लिया है. प्रथम चरण में 250 कालिका पेट्रोलिंग यूनिट के संचालन के लिए हमने स्वीकृति जारी कर एक हजार कांस्टेबल के पद स्वीकृत कर दिए हैं. महिलाओं को आपात स्थिति में 24 घंटे पुलिस सहायता प्रदान करने के लिए आज हमने एक ऐप तथा आरएसआरटीसी के सुरक्षा कमांड सेंटर व पैनिक बटन परियोजना का शुभारंभ किया है.