राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सीएम भजनलाल ने पूंछरी का लौठा में किया विकास परियोजनाओं का शिलान्यास, अब डेढ़ किलोमीटर लंबे परिक्रमा मार्ग होगा आध्यात्मिक सौंदर्य से समृद्ध - CM BHAJANLAL BIRTHDAY

सीएम भजनलाल ने अपने जन्मदिन पर डीग के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल पूंछरी का लौठा में भव्य विकास परियोजनाओं का शिलान्यास किया.

CM Bhajanlal Birthday
सीएम ने श्रीनाथजी मंदिर और मुखारविंद मंदिर में की पूजा-अर्चना (ETV BHARAT DEEG)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 15, 2024, 3:14 PM IST

डीग :जिले के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल पूंछरी का लौठा में रविवार को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अपने जन्मदिन के अवसर पर जोन प्रथम की भव्य विकास परियोजनाओं का शिलान्यास किया. डेढ़ किलोमीटर लंबे परिक्रमा मार्ग में 250 करोड़ रुपए की लागत से चार जोन में विकास कार्य प्रस्तावित हैं. इस ऐतिहासिक पहल का उद्देश्य बृज क्षेत्र की सांस्कृतिक और आध्यात्मिक धरोहर को संरक्षित करते हुए श्रद्धालुओं को अत्याधुनिक सुविधाएं प्रदान करना है. इस अवसर सीएम भजनलाल शर्मा ने श्रीनाथ जी मंदिर और मुखारविंद में दुग्धाभिषेक कर पूजा की.

शिलान्यास समारोह के दौरान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि पूंछरी का लौठा बृज भूमि का एक पवित्र और ऐतिहासिक स्थल है. यहां के विकास कार्य क्षेत्र की आध्यात्मिक खूबसूरती में चार चांद लगाएंगे. ये परियोजनाएं आने वाली पीढ़ियों के लिए एक प्रेरणा और सांस्कृतिक धरोहर बनेंगी.

इसे भी पढ़ें -भजनलाल सरकार की पहली सालगिरह, जानिए एक साल की उपलब्धियों का सफर - ONE YEAR OF BHAJANLAL GOVERNMENT

चार जोन में होंगे भव्य विकास कार्य

जोन 1 :श्रीनाथजी मंदिर, मुखारविंद, नृसिंह मंदिर, गंगा मंदिर और राधिका वाटिका का विकास होगा. साथ ही बोटेनिकल गार्डन और लोटस पॉन्ड का निर्माण किया जाएगा.

जोन 2 :1.5 किलोमीटर लंबे परिक्रमा मार्ग का विकास होगा. साथ ही प्रवेश और निकास द्वार, रोशनी, पेयजल सुविधाएं, विश्राम स्थल का निर्माण कराया जाएगा. इसके अलावा भगवान कृष्ण की मूर्तियां और प्रदर्शनी हॉल का भी निर्माण होगा.

जोन 3 :बाहरी परिक्रमा मार्ग पर प्लाजा, ग्रीन कैनाल और पार्किंग स्थल बनेंगे, तो पौराणिक आर्ट गैलरी, गिरिराज जी म्यूजियम के साथ ही सांस्कृतिक और आध्यात्मिक केंद्र का भी निर्माण किया जाएगा.

जोन 4 :250 फीट ऊंची भगवान कृष्ण की प्रतिमा और मेडिटेशन सेंटर बनाए जाएंगे. साथ ही गौशालाएं, आश्रम, और ग्रामीण परिवेश को दर्शाने वाले गांव के अलावा राजस्थानी हैंडीक्राफ्ट बाजार और अन्य सांस्कृतिक सुविधाएं उपलब्ध होंगी.

पूंछरी का लौठा बनेगा वैश्विक आकर्षण :मुख्यमंत्री ने कहा कि इस परियोजना से पूंछरी का लौठा न केवल राष्ट्रीय, बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी श्रद्धालुओं और पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बनेगा. श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए हेलीपैड, यातायात के साधन, और चिकित्सा सुविधाएं भी विकसित की जाएंगी.

वेदांत ग्रुप का योगदान : इस महत्वाकांक्षी परियोजना को पूरा करने के लिए वेदांता ग्रुप ने अपने सीएसआर फंड के तहत 250 करोड़ रुपए का योगदान दिया है. कार्यक्रम में वेदांता ग्रुप के चेयरपर्सन अनिल अग्रवाल भी उपस्थित रहे.

इसे भी पढ़ें -भजनलाल सरकार का 1 साल : सीएम बोले- भर्तियां भ्रष्टाचार से मुक्त हो रही हैं, नौकरी की खुशी समझता हूं - CM BHAJANLAL ON JOB APPOINTMENT

सांस्कृतिक धरोहर की रक्षा :मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कहा कि आक्रांताओं ने बृज के मंदिरों को क्षति पहुंचाकर हमारी संस्कृति को नष्ट करने का प्रयास किया था. लेकिन हमारे साधु-संतों ने इन धार्मिक स्थलों को संरक्षित रखा. यह परियोजना उस धरोहर को और मजबूत बनाएगी. इस अवसर पर गृह राज्यमंत्री जवाहर सिंह बेढम, जिला प्रभारी मंत्री सुरेश रावत, विधायक डॉ. शैलेश सिंह, नौक्षम चौधरी सहित कई जनप्रतिनिधि और स्थानीय लोग उपस्थित रहे.

पूजा-अर्चना और सामुदायिक कार्यक्रम :मुख्यमंत्री ने श्रीनाथजी मंदिर और मुखारविंद मंदिर में पूजा-अर्चना कर क्षेत्र की समृद्धि और खुशहाली की कामना की. मुख्यमंत्री के जन्मदिन के अवसर पर जिलेभर में रक्तदान शिविरों और सामुदायिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया.

धौलपुर में भाजपा कार्यकर्ताओं ने 500 से अधिक यूनिट ब्लड किया डोनेट : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का जन्मदिन हर्ष उल्लास पूर्वक पूरे प्रदेश में बीजेपी पार्टी के कार्यकर्ता और पदाधिकारियों ने मनाया. वहीं, धौलपुर, बाड़ी, राजाखेड़ा, सरमथुरा, बसेड़ी, बसई नवाब, सैपऊ, मनिया, मांगरोल समेत संपूर्ण जिले में भाजपा कार्यकर्ताओं ने जन्मदिन को सेलिब्रेट किया. कार्यकर्ताओं द्वारा जरूरतमंद लोगों के लिए रक्तदान शिविर लगाकर ब्लड डोनेट किया गया. करीब 500 यूनिट ब्लड कार्यकर्ताओं ने दान किया, जिसे जरूरतमंद लोगों के लिए जिला अस्पताल को दिया जाएगा. जिला कलेक्टर श्रीनिधि बीटी ने भी रक्तदान कर युवाओं को ब्लड डोनेट करने के लिए प्रेरित किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details