राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सरकार का एक साल पूरा होने पर पीएम मोदी देंगे पानी की सौगात, सांगानेर के दादिया में होगी सभा, सीएम-प्रदेशाध्यक्ष ने किया सभास्थल का निरीक्षण - PM MODI PUBLIC RALLY IN JAIPUR

प्रदेश में सरकार के एक साल पूरा होने पर पीएम मोदी सांगानेर में 17 दिसंबर को जनसभा को संबोधित करेंगे.

PM Modi Public rally in Jaipur
पीएम मोदी जनसभा को करेंगे संबोधित (ETV Bharat Jaipur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 1, 2024, 10:53 PM IST

जयपुर: राजस्थान में भजनलाल सरकार का एक साल पूरा होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जयपुर के सांगानेर इलाके में जनसभा को संबोधित करेंगे. यह सभा 17 दिसंबर को प्रस्तावित है. इस सभा में प्रधानमंत्री द्वारा प्रदेश के महत्वकांक्षी परियोजना पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना (अब पार्वती-कालीसिंध-चंबल परियोजना) का शिलान्यास करने का भी कार्यक्रम प्रस्तावित है. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ रविवार को सांगानेर के दादिया पहुंचे. जहां रिंग रोड के पास प्रधानमंत्री की सभा प्रस्तावित है. उन्होंने सभास्थल का निरीक्षण किया और वहां सभी माकूल इंतजाम करने के निर्देश दिए.

दिसंबर में दो बार जयपुर आएंगे मोदी:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस महीने में दो बार जयपुर आएंगे. वे 9 दिसंबर को जयपुर के सीतापुरा स्थित जेईसीसी में राइजिंग राजस्थान इन्वेस्टमेंट समिट का उद्घाटन करेंगे. जबकि 17 दिसंबर को सांगानेर के दादिया में सभा को संबोधित कर ईआरसीपी का शिलान्यास करेंगे. ईआरसीपी प्रदेश के 21 जिलों को सिंचाई और पीने का पानी मुहैया करवाने की महत्वकांक्षी परियोजना है.

पढ़ें:सप्ताह भर में दो बार जयपुर आएंगे पीएम मोदी, राइजिंग राजस्थान के बाद ERCP का होगा शिलान्यास

अन्य प्रमुख नेता भी रहे मौजूद: भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने बताया कि भाजपा की डबल इंजन सरकार का एक साल पूरा होने पर प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के साथ सभास्थल का निरीक्षण किया. इस सभा को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संबोधित करेंगे. इस दौरान पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अरुण चतुर्वेदी, अशोक परनामी, पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड, पूर्व सांसद रामचरण बोहरा, भाजपा प्रदेश मंत्री भूपेंद्र सैनी, उप महापौर पुनीत कर्णावट सहित प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details