जयपुर.राजस्थान में भीषण गर्मी के बीच पानी-बिजली की किल्लत और पेयजल संकट पर पीएचईडी मंत्री के बयान के बाद से कांग्रेस सरकार को घेर रही है. अब सरकार जल संकट को लेकर एक्टिव मोड में आ गई है. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा बुधवार को रामनिवास बाग स्थित पंप हाउस पहुंचे. यहां उन्होंने पंप हाउस की कार्यप्रणाली की बारीकी से जानकारी ली. उन्होंने मौके पर ही अधिकारियों को निर्देश दिए कि भीषण गर्मी में आमजन को पेयजल किल्लत का सामना नहीं करना पड़े. नियमित जलापूर्ति के लिए हरसंभव प्रयास किए जाए.
रामनिवास बाग स्थित पंप हाउस का निरीक्षण करने के बाद भजनलाल शर्मा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट में लिखा, 'जन-जन तक पेयजल की सहज उपलब्धता हमारी सरकार की शीर्ष प्राथमिकता है. भीषण गर्मी के मौसम में शुद्ध जल की इसी आवश्यकता की पूर्ति के लिए आज रामनिवास बाग पंप हाउस का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया. उपस्थित अधिकारियों को जनहित को सर्वोपरि रखते हुए हर घर निर्बाध पेयजल की आपूर्ति के आवश्यक दिशा निर्देश दिए. ग्रीष्म ऋतु के बढ़ते प्रकोप से आमजनों को राहत दिलाने के लिए हमारी सरकार मिशन मोड में सतत क्रियाशील है.'