राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

आज रक्षाबंधन पर राजस्थान  रोडवेज में बहन-बेटियों को फ्री यात्रा - Raksha Bandhan 2024 - RAKSHA BANDHAN 2024

सीएम भजनलाल शर्मा ने महिलाओं को रक्षाबंधन का तोहफा दिया है. आज रक्षाबंधन के दिन रोडवेज बसों में महिलाओं और बालिकाओं के लिए यात्रा नि:शुल्क रहेगी.

CM Bhajanlal Sharma
सीएम भजनलाल का तोहफा (ETV Bharat Jaipur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 17, 2024, 8:55 PM IST

Updated : Aug 19, 2024, 6:09 AM IST

जयपुर: आज यानी 19 अगस्त को रक्षाबंधन का पर्व मनाया जा रहा है. राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने महिलाओं और बालिकाओं को रक्षाबंधन का तोहफा दिया है. सरकार की ओर से महिलाओं और बालिकाओं के लिए राजस्थान रोडवेज बसों में फ्री यात्रा कर सकेंगी. रक्षाबंधन के दिन प्रदेश की सीमाओं में कहीं भी महिलाएं निशुल्क यात्रा कर सकेंगी. 1 दिन के लिए नि:शुल्क सुविधा रहेगी.

रक्षाबंधन पर्व पर मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने महिलाओं और बालिकाओं के लिए सौगात दी है. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के इस निर्णय से बालिकाओं और महिलाओं को राजस्थान रोडवेज की समस्त श्रेणी की बसों (वातानुकूलित, वॉल्वो और अखिल भारतीय अनुज्ञा पत्रों पर संचालित बसों के अतिरिक्त) में राजस्थान राज्य की सीमा में निःशुल्क यात्रा की सुविधा मिलेगी. राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम को निशुल्क बस सुविधा के व्यय का पुनर्भरण राज्य सरकार की ओर से निःशुल्क यात्रा पुनर्भरण मद में उपलब्ध प्रावधान में से किया जाएगा.

पढ़ें :राजस्थान में बंपर नौकरियां : पांच साल में लाखों जॉब्स देंगे सीएम भजनलाल, सरकारी भर्तियों का खुलेगा पिटारा - bumper jobs in rajasthan

रोडवेज अधिकारियों के मुताबिक राजस्थान रोडवेज की साधारण और एक्सप्रेस बसों में महिलाओं और बालिकाओं को नि:शुल्क यात्रा सुविधा दी गई है. वातानुकूलित, वॉल्वो और अखिल भारतीय अनुज्ञा पत्रों पर संचालित बसों में यात्रा फ्री नहीं होगी. राजस्थान की सीमा में ही निशुल्क यात्रा का लाभ मिलेगा. राजस्थान से बाहर जाने के लिए टिकट चार्ज देना पड़ेगा. 18 अगस्त रात 12:00 से 19 अगस्त रात 11:59 बजे तक महिलाओं और बालिकाओं के लिए रोडवेज बसों में नि:शुल्क यात्रा रहेगी.

रोडवेज की ओर से विशेष व्यवस्थाएं : रक्षाबंधन के अवसर पर रोडवेज की बसों में ज्यादा भीड़ रहती है. महिलाएं अपने पीहर जाने के लिए अलसुबह से ही सिंधी कैंप बस स्टैंड पर पहुंचती है, जहां पर लंबी कतारें भी देखने को मिलती है. ऐसे में रोडवेज प्रशासन की ओर से महिलाओं के लिए विशेष व्यवस्थाएं की गई है, ताकि महिलाओं को लाइन में खड़े रहकर परेशान नहीं होना पड़े. रोडवेज बसों में बैठाने के लिए अलग से कर्मचारी लगाए गए हैं, ताकि सुव्यवस्थित तरीके से महिला यात्रियों को बसों में बैठाया जा सके. रक्षाबंधन के दिन परिचालक बालिकाओं को नि:शुल्क यात्रा टिकट जारी करेंगे. परिचालकों की ओर से एक दिन के लिए नि:शुल्क यात्रा के लिए टिकट जारी करेंगे.


Last Updated : Aug 19, 2024, 6:09 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details