राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

प्रचार के अंतिम दिन भीलवाड़ा में CM करेंगे बैठक तो दीया कुमारी का होगा रोड शो - Rajasthan Loksabha Election 2024 - RAJASTHAN LOKSABHA ELECTION 2024

लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में 26 अप्रैल को मतदान होगा. कल बुधवार को शाम 6 बजे तक प्रचार समाप्त हो जाएगा. इससे पहले प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा व उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी भीलवाड़ा जिले के प्रवास पर रहेंगी.

BHILWARA LOKSABHA SEAT
भीलवाड़ा में CM और डिप्टी सीएम

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 23, 2024, 10:57 AM IST

भीलवाड़ा.लोकसभा चुनाव में प्रचार के अंतिम दिन बुधवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा व उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी भीलवाड़ा जिले के दौरे पर रहेंगे. मुख्यमंत्री भाजपा जिला कार्यालय में संगठन से जुड़े पदाधिकारी व राजनेताओं के संग बैठक लेंगे, वहीं उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी भाजपा प्रत्याशी दामोदर अग्रवाल के समर्थन में भीलवाड़ा शहर में रोड शो में शिरकत करेंगी.

लोकसभा चुनाव के लिए द्वितीय चरण में 26 अप्रैल को मतदान होगा, जहां भीलवाड़ा लोकसभा सीट पर इस बार 10 प्रत्याशी चुनावी मैदान में अपना भाग्य आजमा रहे हैं. मुख्य मुकाबला यहां भाजपा प्रत्याशी और भाजपा प्रदेश महामंत्री दामोदर अग्रवाल व कांग्रेस की ओर से पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. सीपी जोशी के बीच देखने को मिल रहा है. सभी प्रत्याशी अपने-अपने मुद्दे को लेकर जनता के बीच जा रहे हैं और मतदान की अपील कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ें-शाह ने कांग्रेस पर किया हमला, कहा-सोनिया चाहती हैं राहुल को पीएम बनाना, जबकि मोदी चाहते देश को महान बनाना - Amit Shah targets Sonia Gandhi

लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में 26 अप्रैल को मतदान होगा. कल बुधवार को शाम 6 बजे तक प्रचार समाप्त हो जाएगा. इससे पहले प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा व उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी भीलवाड़ा जिले के प्रवास पर होंगे. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भीलवाड़ा जिला भाजपा कार्यालय में सांसद, विधायक, जनप्रतिनिधि व संगठन से जुड़े पदाधिकारियों के संग बैठक लेकर चुनाव की रणनीति में मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश देंगे. वहीं, उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी भाजपा प्रत्याशी दामोदर अग्रवाल के समर्थन में भीलवाड़ा शहर के सांगानेरी गेट से रेलवे स्टेशन चौराहे तक निकलने वाले रोड शो में शरीक होंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details