जयपुर.राजस्थान में इन दिनों सूर्यदेव अपना रौद्र रूप दिखाते नजर आ रहे हैं. अधिकतम तापमान 48 डिग्री पार कर चुका है. आमजन के साथ पशु-पक्षी भी इस भीषण गर्मी से त्रस्त हैं. ऐसे में अब प्रदेश की भजनलाल सरकार ने प्रदेश की जनता और पार्टी का पदाधिकारियों से सामाजिक सरोकार से जुड़ने का आह्वान किया है. सीएम ने कहा कि सेवा ही संगठन के भाव को आगे बढ़ाएं. हमारा सामाजिक दायित्व भी बनता है कि हीट वेव को देखते हुए सामाजिक सरोकारों से जुड़ें.
सेवा ही संगठन का भाव: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भाजपा के प्रदेश पदाधिकारियों, जिलाध्यक्षों, विधायकों एवं सांसदों के साथ आयोजित बैठक में वीसी के जरिये शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने पदाधिकारियों से आह्वान करते हुए कहा कि सेवा ही संगठन के भाव को आगे बढ़ाएं. हमारा सामाजिक दायित्व भी बनता है कि भीषण गर्मी को देखते हुए सामाजिक सरोकारों से जुड़ें. उन्होंने कहा कि इसके लिए बस स्टेंड, अस्पताल, रेलवे स्टेशन एवं प्रमुख स्थानों पर आमजन के लिए वॉटर कूलर, शीतल पेयजल व्यवस्था करने की व्यवस्था करें.