जगन्नाथपुर जंक्शन/जयपुर. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा राजस्थान में लोकसभा चुनाव सम्पन्न होने के साथ अन्य राज्यों के चुनावी दौरों पर हैं. इसी कड़ी में शुक्रवार को सीएम भजनलाल ओडिसा के दौरे पर रहे. इस दौरान भजनलाल ने नवीन पटनायक सरकार पर जम कर हमला बोला. उन्होंने कहा कि ओडिशा के पास संसाधनों की बहुतायत होने के बावजूद यहां बड़ी तादाद में आबादी गरीबी में जीवन बिता रही है. यहां के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने अपने 25 साल के शासन में ओडिशा को 50 साल पीछे धकेल दिया है. ओडिशा में आज भी 6 हजार 412 ऐसे गांव हैं, जहां सड़क नहीं है.
ओडिसा के हालातों के लिए बीजेडी और कांग्रेस जिम्मेदार :सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि यहां के युवाओं को रोजी-रोटी के लिए सूरत और देश के अन्य शहरों में पलायन करना पड़ रहा है. बीजेडी के शासनकाल में शांतिप्रिय उड़िया भूमि अपराध का गढ़ बन चुकी है और महिला अपराध के मामले में तो ओडिशा देश का नंबर एक राज्य बन गया है. ओडिशा के इन हालातों के लिए बीजेडी और कांग्रेस जिम्मेदार हैं. ओडिशा में पहले करीब 50 साल कांग्रेस और फिर 25 साल से बीजेडी की सरकार है. दोनों ने ओडिशा को लूटने के अलावा कोई काम नहीं किया.
इसे भी पढ़ें- सीएम भजनलाल शर्मा बोले- कांग्रेस आतंकवाद, नक्सलवाद और तुष्टीकरण की जननी - Lok Sabha Election 2024
सीएम ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लिए जनता की सेवा ही परम ध्येय है. उनके नेतृत्व में केंद्र सरकार ने 10 वर्षों में 4 करोड़ गरीबों को सिर ढंकने के लिए छत मुहैया कराई है. 10 करोड़ गरीबों को उज्ज्वला कनेक्शन तथा 14 करोड़ घरों में नल से पानी पहुंचाया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने इन वर्षों में आदिवासी कल्याण के बजट में पांच गुना बढ़ोतरी की है. पीएम जनमन योजना के तहत आदिवासी कल्याण के लिए 24 हजार करोड़ रुपए खर्च किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पूरी तरह स्पष्ट कर चुके हैं कि एससी-एसटी का आरक्षण किसी भी कीमत पर खत्म नहीं होगा.
गरीब तक पहुंची योजना :भजनलाल शर्मा ने कहा कि देश के 50 करोड़ गरीबों को आयुष्मान भारत योजना के तहत 5 लाख तक का निःशुल्क इलाज मिल रहा है, लेकिन ओडिशा सरकार की हठधर्मिता के कारण ओडिशा की जनता को आयुष्मान योजना तथा वन नेशन वन राशन कार्ड योजना का लाभ नहीं मिल रहा है. उन्होंने कहा कि बीजेडी सरकार जगन्नाथ मंदिर के रत्न भंडार को लेकर भी पारदर्शिता नहीं बरत रही है. मंदिर के गर्भ गृह के आंतरिक कक्ष की चाबियां पिछले 6 साल से लापता हैं. इस मामले की जांच राज्य सरकार ने एक आयोग को सौंपी थी, लेकिन वह रिपोर्ट आज तक ओडिशा सरकार ने सार्वजनिक नहीं की है.
सीएम ने कहा कि ओडिशा के किसानों की आय देश में सबसे कम है, क्योंकि उनका चावल कम दाम में बिकता है. भाजपा सरकार आने पर किसानों से 3100 रुपए क्विंटल की दर से चावल खरीदा जाएगा. उन्होंने कहा कि ओडिशा के लोगों के पास भी राजस्थान की तरह भाजपा की डबल इंजन सरकार बनाने का मौका है. उन्होंने लोगों से अस्का लोक सभा सीट से भाजपा प्रत्याशी अनिता शुभदर्शिनी पटनायक और सनाखेमुंडी विधानसभा से श्री उत्तम कुमार पाणिग्रही को भारी बहुमत से जिताने की अपील करते हुए कहा कि भाजपा प्रत्याशियों को दिया गया एक-एक वोट मोदी के खाते में जाएगा और उन्हें अपने तीसरे कार्यकाल के लिए मजबूती प्रदान करेगा.