दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

'आम आदमी' से शिकायत मिली तो खुद CM आतिशी आगे आईं, सोशल मीडिया पर लिखा- 'अब सब ठीक है' - CM ACTION ON RESIDENT COMPLAINT

नकुल शरण ने एक्स पर लाजपत नगर में स्ट्रीट लाइट ना जलने की शिकायत की, जिस पर सीएम आतिशी ने संज्ञान लेकर समाधान कराया.

एक्स पर मिली स्ट्रीट लाइट की शिकायत पर सीएम ने लिया संज्ञान
एक्स पर मिली स्ट्रीट लाइट की शिकायत पर सीएम ने लिया संज्ञान (ETV BHARAT and ANI)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 13, 2024, 2:00 PM IST

नई दिल्ली : दिल्ली की मुख्यमंत्री का पदभार संभालने वाली आतिशी अक्सर लोगों की शिकायतों के समाधान के लिए चर्चा में रहती हैं. ताजा मामला ये है कि एक व्यक्ति ने लाजपत नगर इलाके में सड़क पर स्ट्रीट लाइट ना जलने की शिकायत की. इस पर मुख्यमंत्री आतिशी ने संज्ञान लिया और लाइटों को ठीक कराया. मुख्यमंत्री आतिशी ने शिकायत करने वाले शख्स को टैग करते हुए एक्स पर लिखा कि लाइटें ठीक करा दी गई हैं. इसके साथ वीडियो भी साझा किया है.


नकुल शरण नाम के एक व्यक्ति ने ट्विटर यानी एक्स पर एक वीडियो साझा करते हुए कहा कि दिल्ली के लाजपत नगर में रिंग रोड पर लगी स्ट्रीट लाइटें महीनों से बंद है. नकुल शरण ने वीडियो और लोकेशन भी पोस्ट के साथ साझा किया है, जिसमें सड़क के सेंट्रल वर्ज में लगी स्ट्रीट लाइट बंद दिखाई दे रही हैं. इससे सड़क पर हल्का अंधेरा है. व्यक्ति ने वीडियो और पोस्ट को दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना, मुख्यमंत्री आतिशी और दिल्ली पीडब्ल्यूडी डिपार्टमेंट को टैग किया है. नकुल ने यह वीडियो 24 सितंबर 2024 को पोस्ट किया था.

एक्स पर मुख्यमंत्री ने दिया जवाब : दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने नकुल की शिकायत पर संज्ञान लिया और स्ट्रीट लाइटों को ठीक करवाया. मुख्यमंत्री ने नकुल के पोस्ट पर लिखा है कि हाय नकुल ! मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि रिंग रोड के लाजपत नगर हिस्से पर सभी लाइटें अब काम कर रही हैं और सड़क पर अच्छी रोशनी है. आशा है आप अपनी ड्राइव का आनंद लेंगे. इसके साथ ही मुख्यमंत्री आतिशी ने सड़क के सेंट्रल वर्ज में लगी स्ट्रीट लाइटों के जलने का वीडियो भी साझा किया है.
पहले से भी जनता की समस्याओं को गंभीरता से लेती आई हैं आतिशी : मुख्यमंत्री पद से पहले आतिशी दिल्ली सरकार में बहुत ही पावरफुल मंत्री रहीं. उनके पास दिल्ली में सबसे अधिक विभाग रहे. आरटीसी आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की करीबी मानी जाती हैं. यही कारण है कि अरविंद केजरीवाल के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफे के बाद आतिशी को ही मुख्यमंत्री के लिए चुना गया.
आतिशी अक्सर लोगों की शिकायतों के समाधान के लिए चर्चा में रहती हैं (ETV BHARAT)

आतिशी ने मंत्री रहते हुए भी विभिन्न कार्यक्रमों में पब्लिक से मिलती और उनकी समस्याएं सुनकर समाधान करतीं रही है. मुख्यमंत्री बनने के बाद वह सड़कों पर उतरीं. इस दौरान जगह-जगह उन्होंने लोगों की समस्याएं भी सुनी और उन समस्याओं का समाधान भी कराया था. यही नहीं सड़कों का निर्माण कार्य और मरम्मत कार्य भी करवाया.

ये भी पढ़ें :

ABOUT THE AUTHOR

...view details