दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Delhi: CM आतिशी ने दिल्ली स्टेट स्कूल गेम्स का किया शुभारंभ, बोलीं- खेलों को बढ़ावा देगी AAP सरकार

Delhi State School Games 2024-25: दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने गुरुवार को छत्रसाल स्टेडियम में दिल्ली स्टेट स्कूल गेम्स 2024-25 की शुरुआत की घोषणा की.

सीएम आतिशी ने दिल्ली स्टेट स्कूल गेम्स का किया शुभारंभ
सीएम आतिशी ने दिल्ली स्टेट स्कूल गेम्स का किया शुभारंभ (Etv Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : 4 hours ago

नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में दिल्ली स्टेट स्कूल गेम्स 2024-25 का आयोजन किया जा रहा है. आयोजन दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशालय ने किया है. मुख्यमंत्री आतिशी ने गुरुवार को दिल्ली स्टेट स्कूल गेम्स का शुभारंभ किया. उन्होंने उद्घाटन मौके पर आए सभी खिलाड़ियों को अच्छा प्रदर्शन कर नाम रोशन करने के लिए प्रेरित किया.

सीएम आतिशी ने कहा कि खेल केवल मनोरंजन नहीं हैं. वे कड़ी मेहनत, अनुशासन और उत्कृष्टता प्राप्त करने की इच्छा का प्रतिनिधित्व करते हैं. दिल्ली सरकार का मानना है कि प्रतिभा की कोई सीमा नहीं होती. खेलो और प्रगति करो और मिशन एक्सीलेंस जैसी पहलों के साथ, दिल्ली सरकार छात्रों को प्रशिक्षण और संसाधनों तक पहुंच प्रदान करके उनका समर्थन के लिए समर्पित है. साथ ही यह भी सुनिश्चित कर रहे हैं कि पैसे की कमी से कोई बच्चा खेल में पीछे न रहे.

प्रतिभा को पनपने के लिए एक माहौल बनाकर दिल्ली सरकार भारत में खेलों के एक नए युग का मार्ग प्रशस्त कर रही है. यहां बड़े सपने देखने, ऊंचे लक्ष्य रखने और खुद पर विश्वास करना कभी बंद न करने का अवसर है. छत्रसाल स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में दिल्ली सरकार के शिक्षा सचिव अशोक शर्मा, शिक्षा निदेशक उपनिदेशक सहित सभी जिलों और जोन के उप शिक्षा निदेशक सहित तमाम स्कूलों के प्रधानाचार्य शिक्षक और कोच उपस्थित रहे.

बता दें, दिल्ली स्टेट स्कूल गेम्स का आयोजन गुरुवार से शुरू होकर पूरे नवंबर तक चलेगा. इसके अंतर्गत 5 नवंबर को एथलेटिक्स मीट का आयोजन भी किया जाएगा. हर साल दिल्ली सरकार शिक्षा निदेशालय द्वारा दिल्ली स्टेट स्कूल गेम्स का आयोजन किया जाता है. इनमें विभिन्न आय वर्ग के छात्र-छात्राएं भाग लेते हैं. इन खेलों का उद्देश्य स्कूल जीवन से ही बच्चों के अंदर खेल की प्रतिभा को निखारने और खेल के प्रति बच्चों का आकर्षण बढ़ाने के लिए किया जाता है. इन खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को दिल्ली सरकार द्वारा सम्मानित भी किया जाता है.

ये भी पढ़ें:

  1. Delhi: दिल्ली में दिव्यांगों के लिए बनेगी विशेष अदालत, सीएम आतिशी ने दी मंजूरी
  2. Delhi: यमुना में अमोनिया बढ़ने से तीन वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट प्रभावित, हो सकती है पानी की किल्लत

ABOUT THE AUTHOR

...view details